24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

1989 बैच के आईएएस अनुराग जैन डीडीए के वाइस चैयरमैन होंगे

राजकाज न्‍यूज, नई दिल्‍ली

भारत सरकार की अपाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट की सिफारिश पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 24 अधिकारियों की नई पदस्‍थापना के आदेश जारी किये हैं। इसमें मध्‍यप्रदेश कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन को दिल्‍ली विकास प्राधिकरण का वाइस चैयरमैन बनाया गया है। जैन की सेवाएं आवास एवं नगरीय विकास मंत्रालय को सौंपी गयी है। जैन केन्‍द्र में अतिरिक्‍त सचिव स्‍तर के अधिकारी होंगे। जैन मध्‍यप्रदेश सरकार में अपर मुख्‍य सचिव वित्‍त तथा योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग एवं आवासीय आयुक्‍त (समन्‍वय) नई दिल्‍ली के पद पर पदस्‍थ है।

जैन इस पद पर पदस्‍थ तरुण कपूर की जगह पद संभालेंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2018 के अक्तूबर माह में तरुण कपूर को डीडीए का उपाध्यक्ष बनाया गया था। नए उपाध्यक्ष के सामने लॉकडाउन की समय डीडीए की कार्यप्रणाली को समग्र रूप से ऑनलाइन बनाना चुनौतीपूर्ण रहेगा। हालांकि, इस दिशा में डीडीए ने एनआईसी के साथ मिलकर पहले ही कदम बढ़ा दिए हैं। तरूण कपूर ने अपने कार्यकाल में डीडीए की सभी फाइलों का 40 फीसदी हिस्सा ऑनलाइन कर दिया है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26591953

Todays Visiter:1592