20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

Howdy Modi कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री मोदी, आतंकवाद को पालने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का वक्त

Previous
Next

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी शिरकत की. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सराहना करते हुए उन्हें ‘विशेष व्यक्ति' बताया, वहीं ट्रंप ने मोदी को अमेरिका का सच्चा मित्र बताया. पीएम मोदी ने कहा, 'वह (ट्रम्प) किसी परिचय के मोहताज नहीं है क्योंकि उनका नाम धरती पर हर व्यक्ति को पता है'  उन्होंने कहा, ‘मैं उनके नेतृत्व, अमेरिका के लिए उनकी चाहत और हर अमेरिकी के लिए उनकी चिंता के कारण राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रशंसा करता हूं. जब मैं इनसे पहली बार मिला था तो ट्रम्प ने मुझे बताया था कि भारत का व्हाइट हाउस में सच्चा मित्र है.'  

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका का सबसे बड़ा, सबसे सच्चा मित्र बताते हुए कहा कि वह भारत के लिए असाधारण काम कर रहे हैं. ट्रम्प ने पिछले सप्ताह 69 वर्ष के हुए प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दीं. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया मजबूत, फलता-फूलता और संप्रभु भारत देख रही है.'  बता दें कि पीएम मोदी के स्टेडियम पहुंचते ही वहां मौजूद करीब 50 हजार लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरुआत 'गुड मॉर्निंग ह्यूस्टन, गुड मॉर्निंग टेक्सास, गुड मॉर्निंग अमेरिका...' से की. राष्ट्रपति ट्रंप का परिचय देते हुए उन्होंने कहा, आज हमारे साथ बेहद खास शख्सियत (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) हैं, जो किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. इनसे (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से) मुलाकात कर हर बार दोस्ती का एहसास होता है. उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर मज़बूत किया.

ट्रंप ने कहा, दोनों देशों (भारत और अमेरिका) की अर्थव्यवस्थाएं बेहतर हो रही हैं.  अमेरिका में बेरोज़गारी 50 साल में सबसे निचले स्तर पर है. भारतीय-अमेरिकी नई तकनीक में आगे हैं. ट्रंप ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मैं आपके साथ मिलकर दोनों देशों (भारत और अमेरिका) को और खुशहाल बनाऊंगा. ट्रंप ने कहा कि भारत में अमेरिका का निर्यात बढ़ रहा है. हम भारत में निवेश बढ़ा रहे हैं, अमेरिका और भारत के बीच सामरिक साझीदारी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया मजबूत, फलता-फूलता और संप्रभु भारत देख रही है. कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद बड़ी चुनौती है. भारत और अमेरिका समझते हैं कि हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी होगी. इस्लामी कट्टरपंथ और आतंकवाद से लड़ने के लिए दोनों देश (भारत और अमेरिका) एकजुट हैं.

पीएम मोदी ने कहा, यह दृश्य, माहौल अकल्पनीय है, भारत और अमेरिका के बीच नई कैमिस्ट्री बनी है, हर बात का विशाल होना टेक्सास का स्वभाव है. कार्यक्रम का नाम है 'Howdy Modi,' लेकिन मोदी अकेला कुछ नहीं है, मैं 130 करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला साधारण व्यक्ति हूं. 'Howdy Modi' का जवाब है कि भारत में सब अच्छा है. Howdy Modi कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई भारतीय भाषाओं में दोहराया, 'सब अच्छा चल रहा है...' पीएम ने कहा, लोकसभा चुनाव 2019 में 61 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया, सबसे ज़्यादा महिलाएं सांसद चुनी गईं. भारत में दशकों बाद पहली बार कोई सरकार कार्यकाल पूरा करने के बाद पहले से ज़्यादा बड़ा जनादेश हासिल कर पाई, यह देशवासियों की वजह से संभव हो पाया.

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26566369

Todays Visiter:1462