24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

तेलंगाना के इस कलेक्टर को पूरा देश कर रहा सलाम, जानें ऐसा क्या किया इन्होंने

Previous
Next

तेलंगाना के मेदक जिले के डिप्टी कलेक्टर के. धर्मा रेड्डी ने पुणे में आयोजित एक कार्यशाला में कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। कार्यशाला का आयोजन 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत खुले में शौच की रोकथाम के लिए किया गया था।
मानव मल से प्राकृतिक खाद बनाने के लिए आयोजित इस प्रयोगशाला में रेड्डी बिना किसी दस्ताने के खुद शौच वाले गड्डे में चले गए। उन्होंने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। रेड्डी की ऐसी तस्वीर देखकर देश भर के अधिकारियों में खलबली मच गई है।

रेड्डी प्रयोगशाला में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रहे थे। गड्ढे में जाकर उन्होंने अपने हाथों से सफाई भी की। ये देखकर वहां मौजूद अन्य अधिकारी दंग रह गए। उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था कि कोई जिला अधिकारी गड्ढे में भी जा सकता है। रेड्डी ने इस दौरान पहले तो कर्मचारियों को पूरी प्रक्रिया के बारे में अच्छे से समझाया और फिर उन्हें काम सिखाने के लिए अंदर चले गए। रेड्डी ने गड्ढे से खाद निकाल कर बाहर इकट्ठा भी की। 

गौरतलब है कि बीते साल मेदक जिला खुले में शौच मुक्त घोषित हुआ था। मेदक जिला तेलंगाना का आठवां जिला है। बता दें पूरा तेलंगाना भी खुले में शौच से मुक्त होने की कगार पर है। इसके अलावा अन्य 11 राज्य भी खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुके हैं। जिनमें हिमाचल प्रदेश, केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, चंडीगढ़, दमन और दीव, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मेघालय के नाम शामिल हैं।

साभार- अमर उजाला

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26593269

Todays Visiter:2908