20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

आतंकवादी हमले को लेकर गोविंद गोयल गांधी प्रतिमा के समक्ष अनशन पर बैठे

Previous
Next

भोपाल, 15 फरवरी, 2019, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुये आतंकी हमले और उसमें शहीद हुए जवानों श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश कांगे्रस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने कहा कि यह घटना देश को शर्मसार करने वाली अब तक की सबसे बड़ी आतंकवादी घटना है। घटना को लेकर श्री गोविंद गोयल अपने साथियों सहित आज सुबह 10 बजे से पुरानी विधानसभा स्थित गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि आतंकी घटना की जिम्मेदारी लेने वाला जैश ए मोहम्मद वही है जिसका सरगना अजहर मसूद है जिसने एनडीए सरकार ने कंधार में प्लेन हाईजेक के बदले में समझौता कर छोड़ा था और बदले में अपार धन भी दिया था। पुलवामा में यह निदंनीय घटना हुई, जिससे आज पूरा देश व्यथित है। नरेन्द्र मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं थे तब कहते थे कि हम 1 सिर के बदले 10 सिर लायेंगे, उनकी ये सब बातें खोखली साबित हुई। प्रधानमंत्री को आतंकियों के 10 सिर लाना चाहिए। जिस प्रकार अमेरिया ने अंतर्राष्ट्रीय कानून को धता बताते हुए ओसामा बिन लादेन के अड्डाें पर छापामारी की और उसे जिंदा पकड़ा, उसी प्रकार आज प्रधानमंत्री भी आतंकियों के ऐसे अड्डों को तबाह करें और इंदिरा गांधी को याद करें कि उन्होंने किस तरह पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बंग्लादेश को अलग कर दिया।
श्री गोयल ने प्रधानमंत्री से कहा कि पाकिस्तान से बार-बार चर्चा करने से काम नहीं चलेगा। इच्छाशक्ति दृृढ हो तो लाल बहादुदर शास्त्री एवं इंदिरा जी को याद कर पाकिस्तान को सबक सिखाएंे। पाकिस्तान द्वारा किये गये कायराने हमले की निंदा करते हुए श्री गोयल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आतंकवाद और आतंकवादियों पर कोई कठोर कार्यवाही नहीं कर रही है। जिससे देश की सुरक्षा खतरे में है।
आमरण अनशन पर बैठे श्री गोयल के साथ कांगे्रस नेता महेन्द्र सिंह चैहान, प्रकाश चैकसे, सज्जन परमार, विपिन चैकसे, प्रगति गुप्ता, मीना यादव, राजेश साहू, प्रियंका पांडे, प्रभदयाल यादव, तोसीफ खान, ओमकार सिंह, यशोदा पांडे, शाहिद अली, विकास लोधी, गोपालसिंह सोलंकी, आनंद यादव, इमरान खान सहित बड़ी संख्या में कांगे्रसजन उपस्थित थे।

पुलवामा आतंकी घटना के शोक स्वरूप गोविंद गोयल कवि सम्मेलन स्थगित

प्रदेश कांगे्रस कमेटी के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने पुलवामा में हुई आतंकवादी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घटना में मृत शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। हम सभी उन शहीद परिजनों के साथ हैं, इस घटना से हम सभी दुःखी और व्यथित हैं।
श्री गोयल ने कहा कि देश की सीमा पर हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण शनिवार, 16 फरवरी को न्यू मार्केट, भोपाल में आयोजित होने वाला गोविंद गोयल कवि सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। आगामी तिथि बाद में घोषित की जायेगी।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26572367

Todays Visiter:7460