25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

2000 के नोट को बंद करने को लेकर सरकार ने संसद में दिया बयान!

Previous
Next

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर छाई 2000 रुपये के नोट को बंद करने की खबरों का खंडन करते हुए वित्त और कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री (Minister of State for Finance & Corporate Affairs Anurag Thakur) अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि इसको लेकर किसी को भी घबराना नहीं चाहिए. राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार की फिलहाल 2,000 रुपये के नोट को बंद करने की कोई योजना नहीं है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल (Social Media Viral Message) हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर 2019 से 2 हजार रुपये के नोट बंद होने जा रहे हैं. तो हम आपको बता दें कि दो हजार रुपये का नोट बंद नहीं हो रहा है और न ही 1 हजार रुपये का नोट मार्केट में आने जा रहा है. नए नोट को लेकर हो रही ये बातें महज अफवाह हैं.

2000 रुपये के नोट को लेकर पूछा ये सवाल- सपा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने पूछा था कि 2000 रुपये के नोट को लाने से ब्लैकमनी बढ़ी है. लोगों में गलत धारणा है कि आप 2000 रुपये नोट को बदलने के लिए 1000 रुपये मूल्यवर्ग के नोट को फिर से पेश करने जा रहे हैं.

वित्त राज्यमंत्री ने दिया ये जवाब- सपा के विशम्भर प्रसाद निषाद द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में ठाकुर ने कहा कि कालेधन को खत्म करने, जाली नोट की समस्या से निपटने, आतंकवाद की फंडिंग को खत्म करने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया गया था. इसके अलावा गैर औपचारिक अर्थव्यवस्था को औपचारिक अर्थव्यवस्था में रूपांतरित करने और भारत को कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बनाने के लिये डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह फैसला किया गया था.

>> इस फैसले से अर्थव्यवस्था में नोटों की कमी आने से जुड़े पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि चार नवंबर 2016 को 17741.87 अरब रुपये के नोट प्रचलन में थे, इसकी मात्रा दो दिसंबर 2019 को बढ़कर 22356.48 अरब रुपये हो गयी.

>> रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सालाना रिपोर्ट के आधार पर मंत्री ने कहा, 31 मार्च 2019 तक 2,000 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन कुल नोटों के सर्कुलेशन का 31.18 फीसदी है.

>> कुल नोटों के सर्कुलेशन का वैल्यू 21,109 अरब रुपये है और इसमें 2,000 रुपये के नोटों के चलन की वैल्यू 6,582 अरब रुपये है.

>> रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सालाना रिपोर्ट के आधार पर मंत्री ने कहा, 31 मार्च 2019 तक 2,000 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन कुल नोटों के सर्कुलेशन का 31.18 फीसदी है.

>> कुल नोटों के सर्कुलेशन का वैल्यू 21,109 अरब रुपये है और इसमें 2,000 रुपये के नोटों के चलन की वैल्यू 6,582 अरब रुपये है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 2000 रुपये के नोट बंद होने का मैसेज- एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि '31 दिसंबर 2019 के बाद 2 हजार रुपये के नोट नहीं बदले जाएंगे. इस मैसेज के साथ ही यूजर ने एक न्यूज वेबसाइट की लिंक भी शेयर किया है.

>> आपको बता दें कि आरबीआई के नोटिफिकेशन सेक्शन से भी ऐसा कुछ पता नहीं चला है कि ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है.

>> 2 हजार रुपये का नोट लीगल टेंडर है और इसके बंद होने को लेकर फैलाई जा रहीं सभी बातें महज अफवाह हैं.

>> अक्टूबर में एक आरटीआई के जवाब में यह जानकारी जरूर सामने आई थी कि आरबीआई ने 2 हजार रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी है.

>>  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने यह कदम कई गड़बड़ियों को होने से रोकने के लिए उठाया था.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26602475

Todays Visiter:4157