19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

गोपाल भार्गव होंगे मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

Previous
Next

राजकाज न्‍यूज, भोपाल

मध्यप्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए बी जे पी के केन्‍द्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में निर्णय हो गया। इसके लिए बी जे पी वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के नाम का चयन किया गया है। पार्टी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे की मौजूदगी में हुई बैठक में उन्हें नए पद के लिए चुना गया। गोपाल भार्गव रहली से विधायक हैं। वह इस सीट से 1985 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं और 8वीं बार विधायक चुने गए हैं।

बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की जरूरी बैठक सोमवार शाम पांच बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय पंडित दीनदयाल परिसर में आहूत की गई थी। दरअसल, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे को नेता प्रतिपक्ष चुनने की जिम्मेदारी सौंपी थी। नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक की थी। उन्होंने अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और संगठन महामंत्री रामलाल से भी मुलाक़ात की थी। खास बात यह है कि नरोत्तम मिश्र भी दिल्ली में थे। उन्होंने भी केंद्रीय नेतृत्व से मुलाक़ात की थी। डॉ. नरोत्‍तम मिश्र के नाम पर शिवराज सिंह सहमत नहीं थे, वो भूपेन्‍द्र सिंह को इस पर पर देखना चाहते थे।

बीजेपी विधायक दल का नेता बनने की दौड़ से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद को पहले ही अलग कर लिया था। वे कह चुके थे कि 13 साल मुख्यमंत्री रहे, अब नेता प्रतिपक्ष नहीं बनेंगे। इस रेस में कई नाम सामने आ रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस रेस से हटने के बाद ही नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव सहित राजेंद्र शुक्ला के नामों पर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज थी, लेकिन अब विधायक दल की बैठक के बाद के नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग गई है।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने भाजपा विधायक दल की बैठक में घोषित किया नाम

पूर्व मंत्री एवं सागर जिले के रहली से लगातार आठ बार विधायक चुने गए श्री गोपाल भार्गव भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। उनके नाम की घोषणा सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथसिंह ने की। बैठक में श्री भार्गव के नाम का प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रखा तथा पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं कुंवरसिंह टेकाम ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेशसिंह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमारसिंह चौहान, संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, पार्टी पदाधिकारी एवं सभी विधायक उपस्थित थे।

हमें स्वयं को साबित करना है: राकेश सिंह

बैठक में उपस्थित विधायकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेशसिंह ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबसे अधिक वोट देने के लिए जनता का अभिनंदन करते हैं, लेकिन आने वाले लोकसभा चुनावों में हमें स्वयं को साबित करना है। श्री सिंह ने कहा कि सवर्णों को नौकरी और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण दिये जाने के केंद्र सरकार के फैसले के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री मोदी का अभिनंदन करता हूं, जिनके नेतृत्व वाली सरकार सबका साथ-सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार मान्य परंपराओं को तोड़ रही थी। वंदे मातरम् पर रोक और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति इसके उदाहरण हैं। इसी से विवश होकर हमने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए श्री विजय शाह को मैदान में उतारने का फैसला किया। इस चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित हो, ऐसा प्रयास रहेगा। श्री सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमें प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल करना है, इसके लिए प्रयास करें।

सरकार के सामने 109 का तगड़ा विपक्ष है: शिवराजसिंह

विधायकों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया और जनता ने हमें जो समर्थन दिया, उसके लिए मैं प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि ये चुनाव अजीब चुनाव थे। 2013 में जब हमें 38.5 प्रतिशत वोट मिले, तब हमें 143 सीटें हासिल हुई थीं। लेकिन 2018 में हमें 41 प्रतिशत वोट हासिल हुए, पर सीटें 109 ही मिलीं। श्री चौहान ने कहा कि यह सरकार अल्पमत की सरकार है और पता ही नहीं चलता कि सरकार चला कौन रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के लंबे समय बाद मंत्रिमंडल घोषित किया गया, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री हैं। मंत्रियों ने शपथ ले ली, लेकिन विभागों की घोषणा तब हुई, जब हमने इसके लिए दबाव डाला। श्री चौहान ने कहा कि इस सरकार में दम नहीं है और हम 109 के तगड़े विपक्ष के रूप में सरकार के सामने हैं। उन्होंने कहा कि सवर्णों को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का फैसला ऐतिहासिक है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री मोदी का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने नव निर्वाचित विधायकों से क्षेत्र में सक्रिय रहने का आह्वान करते हुए कहा कि हमेशा इस स्थिति में रहें कि अपनी सीट दोबारा जीत सकें।

नए सदस्यों को प्रशिक्षित करें अनुभवी विधायक: डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे

उपस्थित विधायकों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि हमारे विधायक दल में नए और पुराने विधायकों का अच्छा मेल है। इस दल में 11 दुर्गाएं अर्थात् महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दल के अनुभवी विधायक नए सदस्यों को प्रशिक्षित करें, वहीं नए सदस्य अपनी ऊर्जा का प्रयोग पार्टी और प्रदेश की जनता के हित में करें। डॉ. सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव की चुनौती हमारे सामने है, लेकिन हम कार्यकर्ता आधारित दल हैं और चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।

सतर्क रहें, सचेत रहें, प्रभावी रहें: राजनाथसिंह

बैठक को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथसिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह के प्रस्ताव, डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं श्री कुंवरसिंह टेकाम के अनुमोदन तथा आप सभी की सहमति से मैं श्री गोपाल भार्गव को विधायक दल का नेता घोषित करता हूं। आप 8 बार से लगातार विधायक हैं और अच्छे वक्ता हैं। उन्होंने नव निर्वाचित विधायकों से कहा कि विधानसभा में सतर्क रहें, सचेत रहें और हमेशा प्रभावी रहकर जनता के हित में सोचते रहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराजसिंह जी के नेतृत्व में सबसे अच्छी सरकार हमने दी, केंद्र में अब तक की सबसे अच्छी सरकार के रूप में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हमारे आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमने 3 बार सरकार बनाई। चौथी बार भले ही हमारी सरकार नहीं बनी, लेकिन हमें सबसे ज्यादा वोट मिलना इसका प्रमाण है कि जनता ने हमारे सरकार चलाने के तरीके पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने पर प्रदेश की जनता रो पड़े, यह कोई छोटी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि हम देश के निर्माण की राजनीति करते हैं, सशक्त, स्वाभिमानी और स्वाबलंबी भारत बनाना हमारा लक्ष्य है। श्री सिंह ने कहा कि समाज के हर वर्ग में गरीब होते हैं, लेकिन हमारी सरकार सभी की चिंता करती है, इसीलिए हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर आगे बढ़ रही है।

बैठक के अंत में विधायक दल का नेता चुने जाने पर श्री गोपाल भार्गव ने सभी विधायकों एवं पार्टी पदाधिकारियों एवं नेताओं के प्रति आभार जताया।    

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26560103

Todays Visiter:3832