19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

5 वजहों से सोने में जारी है रिकॉर्ड-तोड़ तेजी! चांदी भी हुई 1,140 रुपये महंगी

Previous
Next

सोने में रिकॉर्ड तोड़ तेजी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई तेजी के चलते बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने (Latest Gold Price) के भाव 50 रुपये बढ़ गए है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) का कहना है कि दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतें 38,770 रुपये से बढ़कर 38,820 रुपये हो गई है. वहीं, सोने की तरह ही चांदी (Silver Price) के दाम भी तेजी से बढ़े है. एक ही दिन में एक किलोग्राम चांदी के भाव 1,140 रुपये बढ़कर 45,040 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए है.

सोने-चांदी के नए भाव- दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाले सोने के दाम 50 रुपये की तेजी के साथ 38,820 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम 50 रुपये बढ़कर 38,650 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा 8 ग्राम वाली सोने की गिन्नी के दाम 200 रुपये बढ़कर 28,800 रुपये प्रति 8 ग्राम पर पहुंच गए है.

चांदी हुई 1100 रुपये महंगी - चांदी हाजिर की कीमत 1,140 रुपये की तेजी के साथ 45,040 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 210 रुपये बढ़कर 43,632  रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी के सिक्कों के भाव लिवाल 91,000 रुपये और बिकवाल 92,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहे.

इन 5 वजहों से महंगा हो रहा है सोना-

(1) दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती के चलते निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ गया है. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड और वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में वैश्विक आर्थिक ग्रोथ गिरने का अनुमान लगाया है. इसीलिए सोने में निवेश बढ़ा है.
(2)  दुनियाभर के सेंट्रल बैंक यानी भारत के RBI ने सोने में खरीदारी बढ़ा दी है. चीन, रूस, तुर्की सहित दुनिया के कई केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी कर गोल्ड रिजर्व बढ़ाया. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों द्वारा 2019-20 में अब तक करीब 374 मीट्रिक टन सोना खरीदे जाने का अनुमान है. आरबीआई ने मार्च 2018 से अब तक 60 टन सोना खरीदा है.
(3) अमेरिका ने बीते 11 सालों में पहली बार ब्याज दरों में कटौती की है. यह ट्रेंड रहा है कि जब भी अमेरिका ब्याज दरों में कटौती करता है तो सोने के रेट बढ़ते हैं.
(4) अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर से दुनिया को बड़ा झटका लगा है. विश्व व्यापार में भी ठहराव की स्थिति निर्मित हो रही है. इसके कारण खास तौर पर एशियाई देशों की करेंसी कमजोर हुई हैं. 11 साल में पहली बार एक डॉलर के मुकाबले युआन सात के स्तर से भी नीचे पहुंच गया है.
(5) अमेरिका-ईरान के बीच में टेंशन लगातार बना हुआ है. जिसके कारण लोगों की सोने में रुचि बढ़ी.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26562721

Todays Visiter:6450