19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

PM मोदी की तस्वीर वाली सोने-चांदी की अंगूठियां तैयार, 12 राज्यों में मांग

Previous
Next

राजकोट, 20 अप्रैल 2019, चुनाव के मौसम में अक्सर नेताओं की तस्वीरें होर्डिंग-पोस्टर के अलावा कपड़ों और रोजमर्रा की इस्तेमाल की चीजों में भी देखने को मिलती हैं. लेकिन गुजरात इस मामले में कुछ अलग ही करता रहा है. कुछ दिन पहले सूरत के साड़ी बाजार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर वाली साड़‍ियां तैयार की गई थीं. अब इससे आगे बढ़कर अब गुजरात के राजकोट में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर सोने के गहनो में भी देखने मिल रही है.

राजकोट का सोनीबाजार देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुनार के काम के लिए जाना जाता है. इस बाजार में ही प्रधानमंत्री के समर्थक सुनार ने खास तौर पर पीएम मोदी की तस्वीर वाली अंगूठी डिजाइन की है. इसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनाव चिन्ह कमल की तस्वीर के साथ पीएम मोदी की तस्वीर भी देखने मिल रही है. दिलचस्प बात तो ये है कि ये अंगूठि‍यां काफी पंसद की जा रही हैं.

2019 के चुनाव के मद्देनजर सुनार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रचार के लिए कुछ अलग करने का सोचा ओर उसके बाद खुद की ही कारीगरी को प्रधानमंत्री के प्रचार का जरि‍या बनाते हुए सोने के अलग-अलग डिजाइन की अंगूठि‍या तैयार की हैं.  इन अंगूठि‍ओं की ना सिर्फ गुजरात बल्कि राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत 12 राज्यों में काफी मांग है.

राजकोट ने सुनार ने मोदी की तस्वीरों वाली ये अंगूठियां सोने के अलावा चांदी में भी बनाईं हैं, ताकी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ये पहुंच सके. एक हजार रुपये से लेकर 30 हजार तक की कीमत वाली ये अंगूठि‍यां बाजार में उपलब्ध हैं.

यहां अब तक सोने की 3000 अंगूठि‍यां और चांदी की 5000 अंगूठियां तैयार की जा चुकी हैं. बताया जाता है कि इन अंगूठियों की मांग इतनी ज्यादा है कि 24 घंटे काम करने के बावजूद अंगूठि‍यां की सप्लाई पूरी करने में दिक्कत आ रही है.

बता दें कि एशिया के सबसे बड़े कपड़ा बाजार सूरत में कुछ महीनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाली साड़ियां सुर्खियों में आई थी. उसके बाद कांग्रेस समर्थक कपड़ा कारोबारियों ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीर वाली साड़ियां बनानी भी शुरू कर दी थीं.

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26558875

Todays Visiter:2604