20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

डिजिटल साक्ष्‍य जुटाने और वेब पर लोगों की जांच करने की बारीकियाँ बताईं

Previous
Next

''सायबर क्राइम इन्‍वेस्टीगेशन एवं इंटेलीजेंस समिट'' के दूसरे दिन विषय विशेषज्ञों ने दी जानकारी
24 राज्‍यों के पुलिस अधिकारी कर रहे हैं समिट में शिरकत


भोपाल,13 सितंबर 2019/ डिजिटल साक्ष्‍य कैसे जुटाएँ और इनकी पहचान कैसे करें। वेब पर लोगों की जांच कैसे की जाए और उनके संबंध में खुफिया जानकारी कैसे ली जाती है। सायबर क्राइम से संबंधित ऐसे ही विषयों से संबंधित तमाम जानकारियाँ विषय विशेषजों ने ''सायबर क्राइम इन्‍वेस्टीगेशन एवं इंटेलीजेंस समिट'' के दूसरे दिन पुलिस अधिकारियों को बताईं।

मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी में आयोजित हो रही तीन दिवसीय ''सायबर क्राइम इन्‍वेस्टीगेशन एवं इंटेलीजेंस समिट'' में दो केन्‍द्रीय ऐजेंसियों सहित देश के 24 राज्‍यों के सवा सौ से अधिक पुलिस अधिकारी सायबर क्राइम से निपटने एवं आधुनिक तरीकों से खुफिया जानकारी जुटाने की बारीकियाँ सीख रहे हैं। इस समिट का आयो‍जन मध्‍यप्रदेश पुलिस द्वारा सॉफ्ट क्लिक फाउंडेशन, यूनीसेफ व क्‍लीयर ट्रेल कम्‍यूनिकेशन एनालिटिक्‍स के सहयोग से किया जा रहा है। समिट में देश एवं दुनिया के विख्‍यात सायबर क्राइम व इंटेलीजेंस विशेषज्ञों द्वारा सायबर क्राइम रोकथाम के गुर सिखाए जा रहे हैं। यह समिट विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ होने वाले सायबर अपराध रोकने एवं पुलिस अधिकारियों की कार्य क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। इसमें विभिन्‍न राज्‍यों के पुलिस अधीक्षक से लेकर निरीक्षक स्‍तर तक के अधिकारी शिरकत कर रहे हैं।

तीन दिवसीय समिट के दूसरे दिन डिलाईट इंडिया के निदेशक एवं सीएसओ श्री सेबेस्टियन ऐडेसरी ने डिजिटल साक्ष्‍यों की पहचान एवं संग्रहण पर प्रकाश डाला। इसी तरह '' पीपुल इन्‍वेस्टीगेशन ऑन द वेब'', वेब इंटेलीजेंस तथा सोशल मीडिया इंटेलीजेंस की बारीकियाँ स्विटजरलैंड की आई- इंटेलीजेंस संस्‍था के प्रशिक्षक श्री व्‍याटेनीस बेनेटिस ने विस्‍तारपूर्वक बताईं। सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री सुदीप गोयनका ने इंटरनेट से संबंधित सीडीआर, आईपीडीआर एवं आई.पी.एड्रेस के बारे में जानकारी दी। '' प्रिडिक्टिव पुलिसिंग सिम्पिलीफाइड'' विषय पर क्‍लीयर ट्रेल के श्री प्रभु चरण ने प्रजेंटेशन दिया।

समिट में मध्‍यप्रदेश एवं जम्‍मू-काश्‍मीर सहित आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलगांना,कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल, आसाम, त्रिपुरा, मणिपुर, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, उत्‍तरप्रदेश, छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान, दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा व सिक्किम इत्‍यादी राज्‍यों सहित केन्‍द्रीय एजेंसी एनसीआरबी व सीएपीटी के पुलिस अधिकारी भाग ले रहे हैं।

समिट का समापन आज

तीन दिवसीय ''सायबर क्राइम इंवेस्टीगेशन एवं इंटेलीजेंस समिट'' का 14 सितंबर आखिरी दिन है। इस दिन भी प्रात:काल 9:30 बजे से तकनीकी सत्र शुरू होंगे। समिट का समापन कार्यक्रम सायंकाल 4:45 बजे नेशनल ज्‍यूडीशियल अकादमी के निदेशक न्‍यायमूर्ति श्री जी.रघुराम के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित होगा।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26570822

Todays Visiter:5915