19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

फुल ड्रेस गणतंत्र दिवस परेड का अभ्यास

Previous
Next

पुलिस महानिदेशक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा

भोपाल  24 जनवरी 2019/ गणतंत्र दिवस समारोह के लिये फुल ड्रेस में आज लाल परेड मैदान में परेड का अभ्यास किया गया।  पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्‍ला ने परेड एवं समारोह व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपनिरीक्षक श्रीमती शैली थामस ने मुख्य अतिथि का अभिनय करते हुए ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

उसके बाद हर्ष फायर के बीच पुलिस बैण्ड दल ने उपनिरीक्षक श्री सुनील कटारे के निर्देशन में ‘‘जन गण मन‘‘ की धुन बजाई। हर्ष फायर के बाद परेड कमाण्डर एस.डी.ओ.पी. जावरा जिला रतलाम श्री आशुतोष बागरी (भापुसे) और परेड टू-आई सी. उप पुलिस अधीक्षक अशोक नगर श्री संदीप कुमार निंगवाल के नेतृत्व मे गणतंत्र दिवस परेड का प्रदर्शन किया गया ।
परेड में निरीक्षक श्री एल.एल.नायक ने सी.आई.एस.एफ., निरीक्षक श्री प्रदीप पांडे ने मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल, निरीक्षक श्री अंकुश परते ने एस.टी.एफ, निरीक्षक श्री पंकज द्विवेदी ने जिला पुलिस बल/रेल पुलिस (पुरूष), उप निरीक्षक श्री के.बी.गामी ने गुजरात रिजर्व पुलिस बल, उपनिरीक्षक सुश्री पूनम कटारे ने जिला पुलिस बल (महिला)/वि.स.बल, कंपनी कमांडर श्री डी.आर.वर्मा ने मध्यप्रदेश होमगार्ड, सहायक जेल अधीक्षक श्री विकास तिवारी ने जेल विभाग(पुरूष), सहायक जेल अधीक्षक सुश्री मनीषा यादव जेल विभाग (महिला), सेवानिवृत्‍त नेवी कमाण्‍डर श्री उदय सिंह ने भूतपूर्व सैनिक, सीनियर अन्‍डर ऑफिसर हर्ष चतुर्वेदी ने एन.सी.सी. आर्मी विंग (बॉयज) , सीनियर कैडेट कैप्टन आकाश यादव ने एन.सी.सी नेवल विंग, कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर पीयूष भडाना ने एन.सी.सी.एयर विंग, सीनियर अंडर ऑफिसर रविना तेलंग ने सीनियर डिवीजन एन.सी.सी. आर्मी विंग गर्ल्स, कमाण्डर आदित्‍य राठौर ने स्काउट्स(बॉयज), कमाण्डर रूमेजा जैहरा ने गाइड (गर्ल्स), कमाण्डर योगेश सिंह सिकरवार ने पुलिस (बॉयज), कमाण्‍डर मुबरिसरा अंजुम ने शौर्य दल, उप निरीक्षक श्री प्रकाश नारायण शर्मा के नेतृत्व में श्वान दल सहित 20 प्‍लाटूनों ने आकर्षक परेड की। उपनिरीक्षक श्री सुनील कटारे के निर्देशन में पुलिस बैण्ड ने आकर्षक संगीतमयी परेड प्रस्तुत की ।

परेड के पश्चात् विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं संस्‍कृति वि भाग के तत्‍वाधान में जनजाति नृत्‍य सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।

फुलड्रेस अभ्यास परेड के दौरान, पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्‍ला, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक एस.ए.एफ. श्री विजय यादव, संभागीय कमिश्‍नर श्रीमति कल्‍पना श्रीवास्‍तव, कलेक्टर श्री सुदाम खांडे सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26559625

Todays Visiter:3354