25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

FIFA चैंपियन फ्रांस पर खूब होगी पैसों की बरसात, जानें कितनी मिलेगी इनामी राशि

Previous
Next

मॉस्कोः फीफा वर्ल्ड कप 2018 की चैंपियन फ्रांस पर अब पैसों की खूब बरसात होने वाली है। फ्रांस ने फाइनल में क्रोएशिया को 2-1 से मात दी आैर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। इसी के साथ अब फ्रांस पर खूब पैसों की बरसात होने वाली है। चैंपियन बनी फ्रांस टीम को 38 मिलियन डॉलर यानी लगभग 260 करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा। साथ ही 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी।

बाकी टीमों के हिस्से जाएंगे इतने पैसे-
- रनर-अप रही क्रोएशिया टीम को 28 मिलियन डॉलर यानी 191 करोड़ रुपए मिलेंगे।

- तीसरे स्थान पर बेल्जियम को 24 मिलियन डॉलर यानी लगभग 164 करोड़ रुपए करोड़ रुपए मिलेंगे।

- चौथे स्थान पर इंग्लैंड को 22 मिलियन डॉलर यानी लगभग 150 करोड़ रुपए मिलेंगे।

फीफा टॉप 4 टीमों के अलावा क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली टीमों को 1.6 करोड़ डॉलर(104 करोड़ रुपये) और प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली टीमों को 1.2 करोड़ डॉलर(80 करोड़ रुपये) की प्रोत्साहन राशि वितरित करेगा। वहीं पहले चरण से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को 54 करोड़ दिए जाएंगे।

कुल इनामी राशि का बड़ा रिकाॅर्ड स्थापित
इस बार फीफा की कुल इनामी राशि का बड़ा रिकाॅर्ड स्थापित हुआ। फीफा वर्ल्ड 2018 में कुल इनामी राशि 79 करोड़ दस लाख डॉलर (791 मिलियन डॉलर यानी 53 अरब रुपए से अधिक) है, जो पिछली बार 2014 में ब्राजील में हुए वर्ल्ड कप से 40 प्रतिशत अधिक है। पिछली बार ब्राजील वर्ल्ड कप में कुल इनामी राशि 576 मिलियन डॉलर थी, जबकि 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट में यह रकम 420 मिलियन डॉलर थी।

साभार- पंजाब केसरी

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26605761

Todays Visiter:7443