20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

हाई स्कूल के नाबालिक छात्र ने बनाई फेशन डिजायनर की फर्जी फेसबुक प्रोफाईल

Previous
Next

मौज मस्ती में बनाई थी हूबहू फरियादिया के नाम से आई.डी., करना चाहा था बदनाम
नाबालिक अपचारी बालक को पुलिस ने चिन्हित कर शिकन्जे में लिया
फर्जी प्रोफाईल में नाबालिक अपने दोस्तों और फरियादिया से जुड़े लोगों को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर उस पर
करता था आपत्तिजनक कमेन्ट

साइबर क्राइम पुलिस भोपाल द्वारा एक ऐसे नाबालिक अपचारी को शिकंजे में लिया गया है, जिसनें भोपाल निवासी एक फेशन डिजायनर की असली फेसबुक प्रोफाईल से फोटो चुराकर हूबहू वैसी ही फर्जी फेसबुक प्रोफाईल तैयार की थी, जिसके माध्यम से फरियादिया के रिस्तेदारों/दोस्तो और फेन्स लोगों को मैसेज/कमेंट करके उनसे आपत्तिजनक बातें किया करता था। साइबर पुलिस को पूछताछ में नाबालिक अपचारी द्वारा शरारत एवं मस्ती करने के उद्वेश्य से यह कृत्य करना बताया गया है।

फरियादिया (परिवर्तित नाम) नीलम सिंह निवासी भोपाल ने साइबर पुलिस को एक लिखित शिकायती आवेदन में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फरियादिया की फेसबुक प्रोफाईल की हूबहू फर्जी प्रोफाईल बनाकर उसपर फरियादिया के नाम एवं फोटो का दुरूपयोग किया गया है, एवं फरियादिया के प्रोफाईल में प्रोफेशन से जुडे लोगों, दोस्तों, परिवारजनों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर उक्त हूबहू फर्जी आई.डी. में गंदे कमेन्टस एवं अपडेट करके फरियादिया को लगातार बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे फरियादिया की छवि धूमिल हो रही है व मासनिक प्रताड़ना के साथ कार्य करने में बाधा उत्पन्न भी हो रही है।

फरियादिया (परिवर्तित नाम ) - नीलम सिंह , उम्र 22 साल , निवासी- भोपाल, म0प्र0 शिक्षा - बीकाॅम, फरियादिया वर्तमान - फेशन डिजायनर

फरियादिया की शिकायत पर से साइबर क्राइम पुलिस भोपाल द्वारा अपराध क्रमांक 56/18 धारा 66सी, 66डी, आई.टी.एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण से संबंधित फर्जी प्रोफाईल एवं टेलीकम्नीकेशन कंपनियों से बेहतर सामन्जस्य स्थापित कर जानकारियाॅ प्राप्त की गई तथा मामले में सूक्ष्म विश्लेषण कर अपचारी बालक को चिन्हित कर शिकंजे में लिया गया, तथा अपराध में प्रयुक्त इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस भी पुलिस द्वारा जप्त कर लिये गये ।

पुलिस को पूछताछ में अपचारी बालक द्वारा यह बताया गया, कि वह फरियादिया की फेसबुक आई.डी. में जुडा हुआ है, परन्तु फरियादिया को जानता नहीं है , उसनें फरियादिया की आई.डी. में काफी सारे फेन्स एवं अन्य लोगों के साथ फेसबुक पर दोस्ती भी की, किन्तु फिर शरारत एवं मस्ती करने के उद्वेश्य से फरियादिया के नाम की हूबहू मिलती-जुलती फर्जी फेसबुक आई.डी. बना डाली और फरियादिया से जुडे लोगों/अपने दोस्तों को रिक्वेस्ट भेजी और उक्त फर्जी आई.डी. पर अपडेट करने लगा ।

आरोपी अपचारी बालक (परिवर्तित नाम ) सचिन कुमार उम्र 14 साल, निवासी- भोपाल शिक्षा - हाई स्कूल  

सलाह:- अभिभावकों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने बच्चों से बात करें, उनके संपर्क में रहे तथा उनकी सभी गतिविधियों पर बखूबी नजर रखें, बच्चा इन्टरनेट का कहीं दुरूपयोग तो नहीं कर रहा है , और इस बारे में उसको जागरूक रखें। अक्सर अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को यह बात नहीं बतातें की मस्ती एवं शरारत में ही किये गये साइबर अपराध उन्हें जेल की हवा खिला सकते है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26570114

Todays Visiter:5207