20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भतीजी को भरण पोषणभत्ता अधिक दिलाने चाचा ने तैयार किये फरियादी के फर्जी दस्तावेज

Previous
Next

फरियादी हेमन्द जैन निवासी कोलार रोड भोपाल ने साइबर पुलिस को शिकायती आवेदन पत्र में बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा फरियादी की income tax return account id हैक कर ली गई है, फरियादी को इस बात का पता जब चला जब फरियादी के द्वारा इन्कम टैक्स पर रजिस्टर्ड मेल आई.डी. चैक करी । जिसपर फरियादी ने मेल में पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके income tax return account id कही एक्सेस की जा रही है। फरियादी ने अपनी इन्कम टैक्स मे रजिस्टर्ड मेल आई.डी. सद्धिग्ध (unauthorized) व्यक्ति के द्वारा छेडछाड करने के संबंध में अपनी षिकायत दर्ज कराई ।

साइबर पुलिस द्वारा फरियादी की शिकायत पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । फरियादी के income tax return account id में रजिस्टर्ड मेल आई.डी. व income tax department से प्रकरण से संबंधित जानकारी एकत्रित की गई । प्राप्त जानकारी के आधार पर साइबर पुलिस ने पाया कि फरियादी की अनाधिकृत रूप से आई.डी. उपयोगकर्ता रजनीश अग्रवाल के द्वारा उपयोग की जा रही थी, जिसे साइबर पुलिस के द्वारा पूर्व में गिरफतार किया जा चुका है। प्रकरण में अन्य साक्ष्यों के आधार पर पाया कि रजनीष अग्रवाल को फरियादी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर फरियादी के आधार कार्ड, पेनकार्ड, डिजिटल सिग्नेचर उपलब्ध कराने वाला व्यक्ति मुकेष बजाज है, प्रकरण में लिप्त पूर्व में गिरफतारषुदा आरोपी के गिरफतार होते ही आरोपी मुकेश बजाज फरार हो गया था, पुलिस निरंतर मुकेष बजाज को तलाष कर रही थी, साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी मुकेष बजाज पिता चुन्नीलाल बजाज उम्र 48 साल को पतारसी कर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।

आरोपी मुकेष बजाज ने पूछताछ में बताया कि फरियाद हेमन्त जैन आरोपी का रिस्त में चाचा ससुर लगता है, फरियादी से पारिवारिक विवादों के कारण माननीय न्यायालय के समक्ष धारा 498ए भादवि, 125 द.प्र.स. का प्रकरण विचाराधीन है जिसमें भरण पोषण राषि 3,000/- रूपये न्यायालय द्वारा आरोपी की भतीजी को देय किये जाने के आदेष जारी किये गए थे, जिसमें आरोपी द्वारा भरण पोषण भत्ता अधिक चाहने हेतु फरियादी की income tax return account id हैक किये जाने फर्जी डिजिटल सिग्नेचर फरियादी का फर्जी वोटर आई.डी. एवं पेन कार्ड तैयार किया गया एवं फरियादी के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से सिम क्रय कर अपराध घटित किया गया ।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26570037

Todays Visiter:5130