23-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

Facebook ने पेश की Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी Calibra

Previous
Next

नई दिल्ली, 18 जून 2019, फेसबुक ने Calibra क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अपना प्लान पेश कर दिया है. ये फेसबुक के इतिहास में सबसे बड़े कदमों में से एक है. कंपनी ने इसे अरबों लोगों के लिए रोजमर्रा के आर्थिक जरूरतों के लिए लाया जा रहा है, ऐसा कंपनी ने बताया है.

कंपनी के मुताबिक Calibra ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी है जिसे ब्लॉकचेन टेक्नॉलजी पर बनाया गया है. इसके जरिए लोग अपने पैसों का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. पैसे भेजना, रिसीव करना, खर्च करना और सुरक्षित किए जा सकते हैं.

फेसबुक के अधिकारी डेविड मार्कस ने कहा है, 'Calibra के पास दुनिया भर में अरबों लोगों तक ओपन फिनांशियल इकोसिस्टम पहुंचाने की संभावना है'

Calibra से एक आम यूजर को क्या होगा फायदा?

2020 में इसे आम यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा. लॉन्च होने के बाद ये फेसबुक के सभी प्लेटफॉर्म  यानी मैसेंजर, वॉट्सऐप और इंस्टाग्रम  पर काम करेगा. कंपनी के मुताबिक यहां लोगों के पैसे और उनकी जानकारी सिक्योर रहेगी.  कंपनी इसके लिए कई सिक्योरिटी मेजर्स लेगी जिसमें कई तरह के वेरिफिकेशन प्रॉसेस होंगे. य इसके लिए कंपनी लाइव सपोर्ट भी रखेगी.

--- फेसबुक मैसेंजर पर पैसे भेजना और रिसीव करना होगा आसान

--- WhatsApp के जरिए भी पैसों के ट्रांजैक्शन किए जा सकेंगे

--- यूजर्स को एक डिजिटल वॉलेट ऐप मिलेगा जहां वो अपने ट्रांजैक्शन का ट्रैक रख सकेंगे

--- पैसे भेजने के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्जेस नहीं लिए जाएंगे

--- कस्टमर्स को मिलेगा लाइव सपोर्ट

--- कंपनी ने इसे सेफ और सिक्योर बनाने पर पूरी जोर दिया है

पिछले साल भारत में भी Bitcoin काफी पॉपुलर हुआ और यहां भी इसकी ट्रेडिंग की गई. भारत में Bitcoin के बाद से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला और इस पर बहस भी शुरू हुई. इसे आप Bitcoin जैसा भी समझ सकते हैं जो अब फेसबुक लेकर आ रहा है. 

Libra एक जेनेवा बेस्ड नॉन प्रॉफिट एसोसिएशन है और इसका टार्गेट अरबों लोगों की आर्थिक तौर पर सर्व करने का है. यानी ट्रांजैक्शन नीड फुलफिल करना है. Libra फेसबुक की क्रिप्टोकरेंसी होगा और यह फेसबुक, वॉट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्रम के पेमेंट सिस्टम में अहम रोल प्ले करेगा. 

फेसबुक के इस क्रिप्टोकरेंसी आधारित प्रोजेक्ट के लिए मास्टर कार्ड, पेपाल, वीजा और स्ट्राइप जैसी कंपनियों ने पहले से ही फेसबुक को 10 मिलियन डॉलर्स दिए हैं, ताकि फेसबुक उन्हें अपने नेटवर्क में शामिल कर सके.

हालांकि फेसबुक इस क्रिप्टो करेंसी को आधिकारिक तौर पर 2020 में लॉन्च करने की तैयारी में है, लेकिन अभी सिर्फ इसका ऐलान किया गया है और इसके बारे में बताया गया है. अभी टेस्टिंग की जा रही है. फेसबुक का टार्गेट है कि वर्चुअल टोकेन लॉन्च करके दुनिया भर के अरबों फेसबुक, इंस्टाग्रम, मैसेंजर और वॉट्सऐप यूजर्स को एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए.

एक रिपोर्ट के मुताबिक Barclays ने प्रेडिक्ट किया है कि फेसबुक क्रिप्टोकरेंसी से कंपनी को 19 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू जेनेरेट करने का मौका मिलेगा. जाहिर है फेसबुक के को फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग पहले भी क्रिप्टो करेंसी में अपनी दिलचस्पी दिखा चुके हैं और आज इस फेसबुक के प्रोजेक्ट के बारे में आम यूजर्स को और भी जानकारी मिलेगी.

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26587617

Todays Visiter:2861