26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पूर्व मित्र ने ही बनाई फर्जी फेसबुक आईडी और अपनी महिला मित्र के अश्लील फोटो किए पोस्ट

Previous
Next

वरिष्ट अधिकारीयों द्वारा सायबर अपराध संबंधी प्रकरणो के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गए हैए जिसके तारतम्य में सायबर पुलिस द्वारा अपराध क्रण् 32ध्18 में आरोपी सैयद शहबाज़ अली पिता सैयद मुजफ्फर अली निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया गया।  

पुलिस अधीक्षक सायबर जितेंद्र सिंह ने बताया कि फरियादिया तरन्नुम खान ;परिवर्तित नामद्ध निवासी दृ भोपाल द्वारा सायबर थाना भोपाल में शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर लेख किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी बेटी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर मैरे अश्लील फोटो बनाकर उसे फेसबुक पर पोस्ट किया जा रहा हैए जिससे मै और मेरा परिवार बहुत परेशान है। साइबर पुलिस द्वारा शिकायत पर आवश्यक जांच कार्यवाही प्रारम्भ की गई । बाद जांच प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त शिकायत पर अपण्क्रण् 32ध्18 धारा दृ 66सीए 67ए आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कि गयी । फेसबुक से प्राप्त जानकारी के आधार परसैयद शहबाज़ अली पिता सैयद मुजफ्फर अली उम्र 35 वर्ष निण् खजराना इंदौर को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी सैयद शहबाज़ अली ने पूछताछ में बताया कि फरियादिया से पूर्व में उसकी जान पहचान थीएकुछ पारिवारिक कारणो से मतभेद हो गए जिससे उसकी फरियादिया से बातचीत बंद हो गई । उसने फ़रियादियां को बदनाम करने के मकसद से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसपर फरियादिया के अश्लील फोटो पोस्ट किए।
शिकायत कि गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक चंद्रकांत पाटीदारए उनिण् दिलीप सिंह मोर्यए उनिण् संदीप राजावतए उनिण् देव सिंह धुर्वेए प्रण्आण् मंजीत त्रिवेदीए आरण् अखिलेश नरवरे तथा आरण् दीपक सिंह की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26607270

Todays Visiter:1369