20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में इस लॉकडाउन में सब कुछ चालू

राजकाज न्‍यूज, भोपाल

कोरोना संक्रमण के दौरान भले ही लाकडॉउन हो, लेकिन 66 दिनों बाद अब कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाये जाने लगे हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह सरकार पर तंज कसा है। ट्वीटर पर उन्‍होंने लिखा है- कोरोना महामारी के इस लॉकडाउन में देश भर में कई पाबंदियाँ है लेकिन मध्यप्रदेश में भले इस लॉकडाउन में धार्मिक स्थल , स्कूल - कॉलेज , सब कुछ बंद है लेकिन प्रदेश की मदिरा प्रेमी सरकार ने शराब की दुकाने ज़रूर खुलवा रखी है और अब तो हद हो गयी कि सरकार ने अपने ही पूर्व के आदेश को पलटते हुए रेड झोन में भी अब शराब की दुकाने खोलने का निर्णय लिया है।

ट्वीट कर कमलनाथ ने लिखा-

हत्या , बलात्कार , गेंगरेप , भ्रष्टाचार , घोटाले , फ़र्ज़ीवाडे , किसानो की पिटाई , माफिया राज , शराब की दुकाने , चोरी , लूट , भूख से मौत और अब तो दो माह की सरकार में ही प्रदेश की नदियों से रेत का अवैध उत्खनन का कारोबार वापस ज़ोरों पर , प्रदेश की नदियों को छलनी करने का काम एक बार फिर ज़ोरों पर , रेत माफ़ियाओ के हौसले बुलंद , खुला संरक्षण , जमकर अवैध वसूली....
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1266293461688303619?s=19
दूसरा ट्वीट
कोरोना महामारी के इस लॉकडाउन में देश भर में कई पाबंदियाँ है लेकिन मध्यप्रदेश में भले इस लॉकडाउन में धार्मिक स्थल , स्कूल - कॉलेज , सब कुछ बंद है लेकिन प्रदेश की मदिरा प्रेमी सरकार ने शराब की दुकाने ज़रूर खुलवा रखी है और अब तो हद हो गयी कि
सरकार ने अपने ही पूर्व के आदेश को पलटते हुए रेड झोन में भी अब शराब की दुकाने खोलने का निर्णय लिया है।
जब रेड ज़ोन में लोगों को आवश्यक वस्तु दूध - दवाई -सब्ज़ी तक भले नहीं मिल पा रही है , हर चीज़ पर पाबंदी लगी हुई है लेकिन सरकार उन्हें शराब ज़रूर मुहैया करवाने जा रही है।
इन क्षेत्रों में शराब की दुकाने खोलने का निर्णय बेहद शर्मनाक होकर रेड झोन में कोरोना के संक्रमण को और बढ़ायेगा।
शिवराज सरकार सिर्फ़ अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिये प्रदेश को कोरोना की आग में धकेल रही है , प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने में लगी हुई है।
यह वही लोग है जो विपक्ष में बैठकर शराब पर बड़े-बड़े भाषण देते थे , विरोध करते थे , धरने देते थे , इसे बहन-बेटियों के लिये ख़तरा बताते थे।
सरकार में आते ही इनकी प्राथमिकता जनता नहीं शराब की बिक्री हो गयी है।
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1266292975736246273?s=19
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26570015

Todays Visiter:5108