20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रत्येक विधायक के मोबाइल में इंस्टॉल होगा बिजली आपूर्ति एप

Previous
Next

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह द्वारा बिजली कंपनियों की समीक्षा

भोपाल : सोमवार, जनवरी 21, 2019, प्रदेश के सभी विधायकों के मोबाइल में बिजली आपूर्ति एप इंस्टॉल करवाया जायेगा। इससे उन्हें अपने-अपने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व व्यवधान की जानकारी मिलती रहेगी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने यह निर्देश जबलपुर में बिजली कंपनियों के प्रबंध संचलाकों के साथ समीक्षा बैठक में दिए।

श्री सिंह कहा कि जबलपुर की प्रत्येक विधानक्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों में व्यवस्थित बिजली नेटवर्क को विकसित करते हुए इसका विस्तार किया जाए। उन्होंने जबलपुर शहर में अव्यवस्थित टेड़े-मेड़े बिजली खंबों को तुरंत बदलने के निर्देश दिए। बरगी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कुछ गांवों की प्रभावित बिजली आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश भी दिए। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने शक्तिभवन से पूर्व स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर उसकी कार्य प्रणाली से अवगत हुए।

नई कोल माइंस की संभावनाएं तलाशें : ऊर्जा मंत्री ने पावर जनरेटिंग कंपनी से कहा कि वे बिजली उत्पादन की लागत में कमी ला कर अधिक से अधिक बिजली उत्पादन करें। श्री सिंह ने ताप बिजली उत्पादन में कोयले की कमी को दृष्टिगत रखते हुए कोल माइंस की लीज़ नवीनीकरण और प्रदेश में ही नई कोयले की माइंस की संभावनाएं तलाशने को कहा।

इंदिरा सागर जल विद्युत परियोजना में फ्लोटिंग सोलर पेनल लगेंगे : ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने प्रदेश में सस्ती और पर्याप्त बिजली उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए सोलर बिजली की नई संभावनाओं पर चर्चा की। पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री संजय कुमार शुक्ल ने बैठक में जानकारी दी कि इंदिरा सागर जल विद्युत परियोजना में फ्लोटिंग सोलर पेनल के माध्यम से सोलर बिजली उत्पादन पर सैद्धांतिक स्वीकृति हो गई। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि आगमी पांच वर्षों के लिए बिजली की मांग के अनुरूप बिजली उत्पादन, उपलब्धता और पावर बैंकिंग की अभी से योजना बनाएं।

सामाजिक न्याय मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने बैठक में कहा कि जबलपुर शहर के रहवासी क्षेत्रों में घर की छत के ऊपर से निकलने वाली बिजली लाइनों में सुरक्षा के उपाय किए जाएं, जिससे कि बिजली दुर्घटना की आशंका न हो। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग और खपत के अनुसार बिल पर जोर दिया।

वित्त मंत्री श्री तरूण भानोत ने कहा कि कम लागत के कारण जल विद्युत उत्पादन में बढ़ोत्तरी की जाए। श्री भानोत ने कहा प्रदेश के खनिज विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रदेश की कोयला खदानों से ही ताप विद्युत गृहों में कोयला आपूर्ति पर विचार किया जाए। बिजली कंपनियों के प्रबंध संचालक श्री संजय कुमार शुक्ल, श्री नंदकुमारम एवं श्री अनूप कुमार नंदा ने समीक्षा बैठक में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।     

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26570276

Todays Visiter:5369