25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

अटल जी के निधन से भाजपा में गहरा शोक सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिल्ली रवाना हुए नेता

Previous
Next

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी जी के निधन की खबर से भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में शोक व्याप्त हो गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी की जन आशीर्वाद यात्रा सहित विधानसभा सम्मेलन और प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जी के जिला प्रवास जैसे सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। अटलजी का स्वास्थ्य अत्यधिक बिगड़ने की सूचना मिलते ही आज दोपहर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान तथा संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत दोपहर में दिल्ली रवाना गए। प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह जी भी अपने सभी कार्यक्रम छोड़कर दिल्ली पहुंचे।

अटल जी का जाना वैश्विक क्षति: राकेश सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश के लाड़ले सपूत श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी ने अपने सर्वग्राही और सर्वस्पर्शी व्यवहार से न सिर्फ भारत में बल्कि देश की सीमाओं से परे विश्व में अपना एक आदरणीय स्थान बनाया था। राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण की स्पष्टता के चलते उन्हें दुनिया में मान मिला। उनके कृतित्व के कारण ही भारत का सम्मान विश्व में शिखर पर पहुंचा था। भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की वैश्विक स्थापना की दिशा में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनके चले जाने से आज ऐसा लग रहा है, जैसे परिवार में सबकी चिंता करने वाले पिता का साया सिर से उठ गया हो।

कुशल संगठक, आदर्श स्वयंसेवक खोया: भगत

प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि अटल जी के रूप में हमने एक आदर्श स्वयंसेवक और कुशल संगठक को खो दिया है। अटल जी ने कभी भी मूल्यों से समझौता नहीं किया। विचार की दृढ़ता के कारण सरकार को भी तिलांजलि देने में उन्होंने हिचक नहीं की। आज भारतीय जनता पार्टी का जो विराट स्वरूप दिखाई दे रहा है, उसमें अटल जी की इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। हम सभी उनके द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अटल जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि अटल जी ने जहां विश्व राजनीति में अपनी छाप छोड़ी थी, वहीं देश में समन्वयवादी राजनीति का सफल प्रयोग किया था। अटल जी का जाना यूं तो वैश्विक क्षति है लेकिन मध्यप्रदेश के लिए यह और गहरे दुख का विषय है क्योंकि वे इसी माटी के लाल थे। ग्वालियर शहर में उनका जन्म हुआ था। उन्होंने जीवन पर्यंत अपने जन्म स्थान के सहपाठियों से सहज और जीवंत रिश्ते बनाकर रखे। आज समूचे ग्वालियर अंचल सहित प्रदेश भर में लाखों लोगों की आंखें नम हैं, जिन्होंने अटल जी को नजदीक से देखा, व्यवहार से समझा अथवा कृतित्व से जाना।
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी, वरिष्ठ नेता श्री कैलाश नारायण सारंग, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सांसद एवं प्रदेष संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, श्री थावरचन्द्र गेहलोत, श्री प्रकाश जावड़ेकर, श्री धर्मेन्द प्रधान, सुश्री उमा भारती, श्री वीरेन्द्र कुमार खटिक, श्री एमजे अकबर, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद श्री प्रभात झा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव व सासंद श्रीमती ज्योति धुर्वे, वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रम वर्मा, श्री नंदकुमारसिंह चौहान, सासंद डॉ. सत्यनारायण जटिया, सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते, श्री कैलाश सोनी, श्री अनूप मिश्रा, श्री भागीरथ प्रसाद, श्री प्रहलाद पटेल, श्री नागेन्द्र सिंह, श्री गणेश सिंह, श्री जनार्दन मिश्रा, श्रीमती रीति पाठक, श्री ज्ञान सिंह, श्री बोधसिंह भगत, श्री राव उदय प्रताप सिंह, श्री रोडमल नागर, श्री सुधीर गुप्ता, श्रीमती सावित्री ठाकुर, श्री सुभाष पटेल, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह भदौरिया, श्री विनोद गोटिया, श्रीमति रंजना बघेल, सुश्री उषा ठाकुर, श्री रामलाल रौतेल, श्री प्रदीप लारिया, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विजेश लुणावत, श्री जीतू जिराती, प्रदेश महामंत्री श्री अजयप्रताप सिंह, श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री मनोहर उंटवाल, श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रीमति संपतियां उइके, श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह, श्रीमति कृष्णा गौर, श्री कन्हईराम रघुवंशी, श्री बुद्धसेन पटेल, श्री सरतेन्दु तिवारी, श्री रघुनाथ भाटी, श्री पंकज जोशी, सुश्री कविता पाटीदार, श्री ऋषिसिंह लोधी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश सह संवाद प्रमुख श्री संजय गोविन्द खोचे, श्री उदय अग्रवाल, श्री सर्वेश तिवारी, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय, प्रदेश प्रवक्ता व सांसद श्री आलोक संजर, प्रो. चिंतामणि मालवीय, प्रदेश प्रवक्ता श्री नागरसिंह चौहान, सुश्री राजो मालवीय, श्री हिदायतुल्लाह शेख, श्री राहुल कोठारी, श्री उमेश शर्मा, श्री राजपाल सिंह सिसोदिया एवं श्री रजनीश अग्रवाल ने श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

अद्भुत विद्धता के धनी थे अटल जी: माथुर

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री भगवतशरण माथुर ने अटलजी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में अटलजी जैसे का होना भारत माता की विशेष कृपा से ही संभव हो सकता है। उन्होंने अपने ज्ञान और पराक्रम से सारे विश्व में भारत का लोहा मनवाया वे अदभुत विद्धता के धनी थे। उनके मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी ने लंबी और गौरवपूर्ण यात्रा की है।

महापौर, परिषद अध्यक्ष सहित पार्षदोें एवं एल्डरमेन ने किया गहन शोक व्यक्त

पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के दुखद निधन पर महापौर श्री आलोक शर्मा, निगम परिषद अध्यक्ष डाॅ. सुरजीत सिंह चैहान, नेता प्रतिपक्ष श्री मोहम्मद सगीर, महापौर परिषद के सदस्यों एवं समस्त पार्षदों व एल्डरमेन ने गहन शोक व्यक्त किया है।

शोक व्यक्त करने वालों में महापौर परिषद के सदस्यगण श्री कृष्णमोहन सोनी, श्री महेष मकवाना, श्रीमती आषा जैन, श्री सुरेन्द्र बाड़ीका, श्री केवल मिश्रा, श्री दिनेष यादव, श्री शंकर मकोरिया, श्री मनोज चैबे, श्रीमती मंजूश्री बारकिया, श्री भूपेन्द्र माली के अलावा पार्षदगण श्रीमती राजकुमारी मीणा, श्री अषोक मारण, श्रीमती भारती खटवानी, श्रीमती दीपा वासवानी, श्रीमती नीतू खरे, श्री मनोज राठौर, श्री मो. सऊद, श्रीमती शबाना शाहिद अली, श्री मेवालाल, श्रीमती मंजू दिवाकर, श्रीमती सीमा मालवीय, श्री अ. शफीक खान, श्रीमती वर्षा कुषवाह, सुश्री नाजमा अंसारी, श्री रवि वर्मा, श्रीमती ज्योति तिवारी, श्री शाहवर मंसूरी, श्री संजीव गुप्ता, श्री वात्स्यायन जैन, श्रीमती रईसा मलिक, श्री रफीक कुरैषी, श्रीमती शबिस्ता सुल्तान, श्रीमती सरोज जैन, श्री संतोष उईके, श्री प्रदीप मोनू सक्सेना, श्रीमती लक्ष्मी गोरेवर, श्रीमती संतोष कंसाना, श्रीमती सीमा सक्सेना, श्री अमित शर्मा, श्री जगदीष यादव, श्रीमती मीना यादव, श्रीमती प्रीति जैन, श्री हेमराज कुषवाह, श्रीमती लक्ष्मीबाई गुप्ता, श्रीमती मसर्रत, श्रीमती शमीम नासिर, श्री प्रद्युम्न मोनू गोहिल, श्री योगेन्द्र सिंह चैहान, श्री राजेष खटीक, श्रीमती सुषमा बावीसा, श्रीमती संतोष हिरवे, श्री बाबूलाल यादव, श्री रामबाबू पाटीदार, श्रीमती नारायणी अहिरवार, श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती अर्चना परमार, श्रीमती रष्मि द्विवेदी, श्रीमती गीता सिंह तोमर, श्री फकीरा कचके, श्रीमती उषा चुरेन्द्र, श्री गणेषराम नागर, श्रीमती डाली यादव, श्रीमती दयावती कैथोरिया, श्री संजय वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, श्री गिरीष शर्मा, श्री हरिषंकर मिश्रा, श्रीमती कल्पना राय, श्रीमती सुषमा चैहान, श्री प्रकांत तिवारी, सुश्री तुलसा वर्मा, श्री बद्रीप्रसाद तिवारी, श्रीमती सुषमा बाली, श्रीमती मुबारिका दाऊदी, श्रीमती काषीबाई साहू, श्री ब्रजेष सिंह, श्री रविन्द्र यति, श्री पवन बोराना, श्रीमती मनफूल मीना, श्री मंजीत सिंह मारण, श्री कामता प्रसाद पाटीदार, एल्डरमेन श्री भगवत रघुवंशी, श्री भीम सिंह राजपूत, श्री शिवलाल मकोरिया, श्री सूर्यकांत गुप्ता, श्रीमती वंदना जाचक, श्रीमती नीलिमा पांडे शामिल हैं।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26600788

Todays Visiter:2470