26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

रतलाम में संघ कार्यकर्ता की नृशंस हत्‍या

Previous
Next

रतलाम के कमेड़ गांव में मंगलवार को संघ कार्यकर्ता हिम्‍मत पाटीदार की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। बिलपांक थाने के कमेड़ गांव में मंगलवार रात खेत पर सिंचाई के लिए गए हिम्मत पाटीदार को धारधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना का पता तब चला जब हिम्मत  के परिजनों ने सुबह फोन लगाया। फोन नहीं उठाया तो परिजन उसे ढूंढने खेत पहुंचे जहां परिजनों को खेत के पास ही उसका शव दिखाई पड़ा।

घटना की सूचना तत्काल बिलपांक थाना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने पर एफएसएल और पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले कि जांच शुरू कर दी है। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना कि सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपियों कि गिरफ्तारी कि मांग की। हत्यारों ने हत्या के बाद मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा भी जलाने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलने पर बीजेपी के रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भी मौके पर पहुंच गए।

रतलाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया, ‘हिम्‍मत पाटीदार मंगलवार रात अपने खेत में सिंचाई करने गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल से पुलिस को एक टार्च मिली, जबकि हिम्मत की मोटरसाइकिल शव से 10 मीटर दूरी पर पड़ी थी। पुलिस के मुताबक, मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है। पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, जिनसे जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि एमपी में नई कांग्रेस सरकार बनने के बाद पिछले 10 दिनों के भीतर अलग-अलग जिलों में 3 बीजेपी नेताओं की हत्‍या की जा चुकी है। दो दिन पहले इन हत्‍याओं के विरोध में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजधानी भोपाल में प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के पुतले फूंके गए और उनकी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

राजनीतिक साजिश के तहत शिकार कर रही कांग्रेसः रामेश्वर शर्मा

कांग्रेस एक राजनीतिक साजिश के तहत प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े लोगों का शिकार कर रही है। इससे एक तरफ जहां हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं की जान जा रही है, वहीं उन्हें न्याय भी नहीं मिल पा रहा है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने रतलाम जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक और किसान हिम्मत पाटीदार की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

रतलाम जिले के कमेड़ गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं पेशे से किसान हिम्मत पाटीदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उनका शव बुधवार सुबह उनके खेत में पाया गया। हत्यारे ने श्री पाटीदार का चेहरा जलाने का भी प्रयास किया था। हत्या की इस सनसनीखेज घटना की निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक मंत्री श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में जिस तरह भारतीय जनता पार्टी और संघ से जुड़े लोगों की लगातार हत्याएं हो रही हैं, उससे लगता है कि यह एक सुनियोजित षडयंत्र है। श्री शर्मा ने कहा कि इस षडयंत्र को उजागर करने के लिए ही भारतीय जनता पार्टी ने इन हत्याओं की सीबीआई जांच की मांग की है, ताकि प्रदेश की जनता भी यह जान सके कि कांग्रेस की सरकार आते ही अचानक इस तरह से हत्याएं क्यों हो रही हैं। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन हत्याओं की गंभीरता से जांच कराने की बजाय इन्हें आपसी रंजिश और लेने-देन के मामले बताकर असली अपराधियों को बचा रही है। उन्होंने कहा कि जब सीबीआई इन घटनाओं की विधिवत जांच करेगी, तो इनकी असलियत सामने आएगी और लोगों को पता चल सकेगा कि इन हत्याओं के पीछे की वजह क्या रही है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26613259

Todays Visiter:7358