25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं की तो पाक की फंडिंग रोकेगा US, शर्तें की सख्त

Previous
Next

वॉशिंगटन। अमेरिका ने आतंकवाद पर एक बार फिर से पाकिस्तान को झटका दिया है। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा रक्षा क्षेत्र में पाकिस्तान को दी जाने वाली फंडिंग की शर्तों को और कडा करने जा रही है। यूएस की प्रतिनिधी सभा ने पाकिस्तान को दी वाली फंडिंग की शर्तों को सख्त करने के लिए 3 विधायी संशोधनों पर वोट किया है। इसमें यूएस ने शर्त रखी है कि फंडिंग पाने के लिए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी पडेगी। साथ ही यूएस ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने आतंकवादियों को मदद देना बंद नहीं किया तो पाकिस्तान को दी जाने वाली फंडिंग बंद करद दिया जाएगा।

पाकिस्तान को अमेरिका की सख्त कार्रवाई का भी सामना करना पड सकता है। शुक्रवार को कांग्रेस की निचली सदन ने 651 अरब डॉलर वाले नेशनल डिफेंस अथॉराइजेशन एक्ट 2018 के इन तीनों विधायी संशोधनों को ध्वनिमत से पारित कर दिया। सदन ने 81 के मुकाबले 344 मतों से इसे पारित किया है। अब पाकिस्तान को फंड लेने से पहले प्रमाणित करना होगा कि वह इस्लामाबाद ग्राउंड्स लाइंस ऑफ कम्यूनिकेशन पर सुरक्षा बनाए रख रहा है। ज्ञातव्य है कि इस्लामाबाद ग्राउंड्स लाइंस ऑफ कम्यूनिकेशन सैन्य यूनिट्स को आपूर्ति मार्ग से जोडने वाला मार्ग है और सैन्य साजो-सामान को लाने-ले जाने का अहम रास्ता है।

साभार- खास खबर

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26604137

Todays Visiter:5819