20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

आखिरी ओवर के रोमांच के बीच धोनी ने पुणे को दिलाई शानदार जीत

Previous
Next

नई दिल्ली/पुणे: धोनी की तूफानी बल्लेबाजी से पुणे ने आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया. आखिरी तीन ओवरों में पुणे की टीम को जीत के लिए 47 रनों की जरूरत थी. 18वें ओवर में धोनी और तिवारी ने मिलकर 17 रन बटोरे और 19वें ओवर में भुनवेश्वर कुमार को धोनी का सामना करना पड़ा जिसमें धोनी उनपर भारी पड़े. 19वें ओवर में पुणे ने 19 रन बना लिए.

अब आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए सिर्फ 11 रनों की दरकार थी. आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा. सिद्धार्थ कौल ने पहली गेंद पर चौका खाया लेकिन अगले 4 गेंदें अच्छी फेंकी. मैच की आखिरी गेंद पर धोनी को जीत के लिए दो रन बनाने थे लेकिन धोनी ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ कर टीम को जीत दिला दी.

हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी काफी अच्छी हुई लेकिन हैदराबाद के गेंदबाज पुणे को नियमित अंतराल पर झटका देने में कामयाब नहीं हुए, जिससे आखिरी के ओवरों में पुणे के बल्लेबाज एमएस धोनी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिला दी.

हैदराबाद की तरफ से राशिद खान बिपुल शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने एक एक विकेट झटके.

इससे पहले टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने मोएजिज़ ऑनरिकेज़ (55) और दीपक हूडा (19) की तेज बल्लेबाजी की मदद से पुणे के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा.

(20 ओवर) RPS: 179/4.

# भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं 19वां ओवर.

# धोनी ने पहली गेंद पर लगाया चौका.

# दूसरी गेंद पर भी लगाया चौका.

# धोनी ने ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया छक्का.

#IPL #RPSvsSRH रंग में लौटे #MSDhoni ने पूरा किया अर्धशतक. #RPS 162/4.

# भुवनेश्वर कुमार ने किया मंहगा ओवर, दे दिए 19 रन.

# सिद्धार्थ कौल कर रहे हैं अंतिम ओवर.

# ओवर की पहली ही गेंद पर मनोज ने लगाया चौका.

# ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी ने चौका लगाकर दिलाई जीत

 

(18 ओवर) RPS: 147/4.

WICKET: #IPL #RPSvsSRH #Bhuvneshwar ने #RPS को दिया बड़ा झटका, #BenStokes 10 रन बनाकर हुए आउट. #RPS 121/4.

# बेन स्टोक्स हुए आउट.

# 17वां ओवर कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने लिया विकेट.

# 18वें ओवर में बने 17.

# धोनी और मनोज तिवारी ने जड़ा एक एक छ्क्का.

(16 ओवर) RPS: 121/3.

# 15वां ओवर करने आए सिद्धार्थ कौल की गेंद पर धोनी ने जड़ा छक्का.

# कौल ने किया एक बेहद महंगा ओवर, दिए 14 रन.

# 16वां ओवर करने आए मोहम्मद सिराज.

# सिराज ने दिए सिर्फ 6 रन.

(14 ओवर) RPS: 101/3.

# मोहम्मद सिराज ने किया 13वां ओवर, दिए सिर्फ 7 रन.

WICKET: राशिद खान ने राहुल त्रिपाठी को अपनी ही गेंद पर किया रन आउट.

# राहुल सिर्फ 41 गेदों पर बनाए 59 रन.

(12 ओवर) RPS: 91/2.

WICKET: राशिद खान ने स्मिथ को किया बोल्ड.

# स्मिथ ने 21 गेंदों पर बनाए 27 रन.

# 12वें ओवर में मोएजिज़ ऑनरिकेज़ कर रहे हैं गेंदबाजी.

# एमएस धोनी बल्लेबाजी करने उतरे.

# ऑनरिकेज़ का अच्छा ओवर, दिए सिर्फ 4 रन.

(10 ओवर) RPS: 83/1.

# राशिद खान ने किया 9वां ओवर.

# राहुल त्रिपाठी ने 32 गेंदों पर पूरा किया अपना अर्धशतक.

# बिपुल ने अपने स्पेल का आखिरी ओवर किया.

# बिपुल की दो गेंदों पर स्मिथ ने दो छक्के लगाए.

# स्पेल के आखिरी ओवर में बिपुल ने दिए 15 रन.

(8 ओवर) RPS: 61/1.

# राशिद खान ने किया सातवां ओवर , अपने स्पेल के पहले ओवर में दिए सिर्फ 3 रन.

# 8वें ओवर में गेंदबाज़ी के लिए बिपुल शर्मा को बुलाया गया.

# बिपुल शर्मा ने किया शानदार ओवर, दिए सिर्फ 3 रन.

(6 ओवर) RPS: 55/1.

# पांचवें ओवर में मोहम्मद सिराज ने 13 रन लुटाए.

# छठे ओवर में सिद्धार्थ कौल ने दिए 18 रन

# पिछले दो ओवरों में पुणे ने 31 रन बनाए.

(4 ओवर) RPS:24/1.

WICKET: #IPL #SRHvsRPS #BipulSharma ने #SRH को दिलाई बड़ी सफलता, #AjinkyaRahane 2 रन बनाकर आउट. #RPS 15/1.

# राहुल त्रिपाठी ने अपने ओवर में रहाणे को किया आउट.

# राहुल के इस कामयाब ओवर में बने 9 रन.

(3 ओवर) RPS:15/0.

# भुवनेश्वर कुमार के स्पेल के दूसरे ओवर में राहुल त्रिपाठी ने दो चौके जड़े.

# भुवनेश्वर इस ओवर में महंगे साबित हुए, दिए 10 रन.

(1 ओवर) RPS: 1/0.

# दोनों टीमों के खिलाड़ी आए मैदान पर.

# भुवनेश्वर कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी.

# पहले ओवर में बने सिर्फ 1 रन.

……………………………………
SRH की पारी

#IPL #SRHvsRPS हैदराबाद ने पुणे सुपरजाएंट्स को दिया 177 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली/पुणे: आखिरी 7 ओवरों मे ऑनरिकेज़ की आतिशी पारी की मदद से हैदराबाद ने पुणे के सामने 177 रनों का स्कोर खड़ा किया. पुणे में राइजिंग पुणे सुपजाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पुणे ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जिसके बाद डेविड वॉर्नर और शिखर धवन जैसी धुंआधार सलामी जोड़ी ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 45 रन जोड़े.

लेकिन पावरप्ले खत्म होने के बाद 9वें ओवर में शिखर धवन के रूप में हैदराबाद को पहला झटका लगा. जिस वक्त टीम को रनों की गति बढ़ाने की जरूरत थी ठीक उसी समय टीम को दो झटके लग गए. पहले शिखर धवन 30 रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद पारी को रफ्तार देने की कोशिश में 13वें ओवर में तूफानी बल्लेबाज़ केन विलियमसन भी क्रिश्चियन की गेंद पर आउट हो गए.

पारी के शुरूआती 13 ओवरों में पुणे के गेंदबाजों ने डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाज़ की मौजूदगी में हैदराबाद की रनों की रफ्तार को रोके रखा लेकिन अंतिम 6 ओवरों में मोएसिज़ ऑनरिकेज़ और दीपक हूडा ने तेजी से रन बटोरे और अंतिम 7 ओवरों में 91 रन बना डाले.

हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने धीमी पारी खेली और 40 गेंदों पर सिर्फ 42 रन ही बना पाए. बाद में ऑनरिकेज़ ने 28 गेंदों पर 55 रन बनाए. दीपक हूडा ने भी 10 गेंद पर तेज़ तर्रार 19 रन बनाए. इनकी तेज पारियों की बदौलत टीम ने 176 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया.

पुणे की ओर से उनादकट, इमरान ताहिर और क्रिश्चियन ने एक-एक विकेट हासिल किए. वहीं अपना पहला आईपीएल मुकाबला खेल रहे स्पिन गेंदबाज़ वॉशिंगटन सुंदर ने तीन ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च किए.

(20 ओवर) RPS: 176/3.

# शार्दुल ठाकुर आए आखिरी ओवर करने.

# ठाकुर ने इस ओवर में दे दिए 15 रन.

# ठाकुर ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में दिए 50 रन.

(19 ओवर) RPS: 161/3.

# उनादकट को मिली गेंदबाजी.

# उनादकट के इस ओवर में पड़े दो छक्के.

# ओवर में बने 15 रन.

(18 ओवर) RPS: 146/3.

# ठाकुर के इस ओवर में बने 12 रन.

(17 ओवर) RPS: 134/3.

# उनादकट आए गेंदबाजी के लिए.

WICKET: उनादकट ने लिया बड़ा विकेट, वॉर्नर आउट.

#उनादकट ने डेविड वॉर्नर को किया बोल्ड.

# वॉर्नर ने 40 गेंद खेलकर बनाए सिर्फ 43 रन.

# उनादकट का कामयाब ओवर समाप्त, एक विकेट लेकर दिए 12 रन.

(16 ओवर) RPS: 122/2.

# क्रिश्चियन करने आए अपने स्पेल का आखिरी ओवर.

# वॉर्नर ने जड़ा क्रिश्चियन की गेंद पर चौका.

# क्रिश्चियन का शानदार स्पेल पूरा, एक विकेट लेकर दिए सिर्फ 20 रन.

(15 ओवर) RPS: 113/2.

# इमरान ताहिर आए गेंदबाज़ी करने.

# ताहिर ने अपने स्पेल के तीन ओवर किए पूरे.

# इमरान ताहिर ने इस ओवर में दे दिए 16 रन.

(14 ओवर) RPS: 97/2.

# शार्दुल ठाकुर कोे मिली गेंदबाजी.

# ऑनरीकेज़ ने ठाकुर की गेंदों पर दो चौके लगाए.

# ठाकुर का महंगा ओवर, दिए 12 रन.

(13 ओवर) RPS: 85/2.

WICKET: क्रिश्चियन ने आते ही लिया विकेट.

# विलियमसन को किया आउट.

# विलियमसन ने 14 गेंदों पर बनाए 21 रन.

(12 ओवर) RPS: 83/1.

# स्टोक्स की गेंद पर स्मिथ ने वॉर्नर का कैच छोड़ा.

# विलियमसन ने इस ओवर में एक चौका और एक तनतानाता छक्का लगाया.

# स्टोक्स का महंगा ओवर, आए 13 रन.

(11 ओवर) RPS: 70/1.

# कप्तान स्मिथ ने एक बार फिर इमरान ताहिर को थमाई गेंद.

# इमरान ताहिर ने किया एक और किफायती ओवर, दिए सिर्फ 5 रन.

(10 ओवर) RPS: 65/1.

# क्रिश्चियन अपने स्पेल का दूसरा ओवर करने आए.

# धवन के आउट होने के बाद केन विलियमसन आए बल्लेबाज़ी के लिए.

(9 ओवर) RPS: 57/1.

WICKET: ओवर की पहली गेंद पर ही इमरान ताहिर ने शिखर धवन को किया आउट.

# शिखर धवन ने 29 गेंदोें पर 30 रनोें की पारी खेली.

# ताहिर का कामयाब ओवर खत्म, एक विकेट लेकर दिए सिर्फ 2 रन.

(8 ओवर) RPS: 55/0.

# डेनियल क्रिश्चियन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया.

# पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ अब भी पहली विकेट की तलाश में.

# डेनियल के इस ओवर  में बने सिर्फ 2 रन.

(7 ओवर) RPS: 53/0.

# सुंदर अपने स्पेल का तीसरा ओवर करते हुए.

# सुंदर का एक और अच्छा ओवर, दिए 8 रन.

(6 ओवर) RPS: 45/0.

# शार्दुल ठाकुर आए ओवर करने.

# ठाकुर की गेंद पर वॉर्नर ने जड़ा चौका.

# वॉर्नर ने लगाया एक और चौका, ओवर में बने 11 रन.

(5 ओवर) RPS: 34/0.

# पांचवें ओवर में कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेन स्टोक्स को थमाई गेंद.

# स्टोक्स की दूसरी ही गेंद पर धवन ने जड़ा चौका.

# रन आउट की अपील, थर्ड अंपायर ने नोट आउट करार दिया.

# स्टोक्स के इस ओवर में बने सिर्फ 6 रन

(4 ओवर) RPS: 28/0.

# 17 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले सुंदर अपना दूसरा ओवर कर रहे हैं.

# वाशिंगटन सुंदर के इस ओवर में बने 8 रन.

(3 ओवर) RPS: 20/0.

# उनादकट अपना दूसरा ओवर करने आए.

# उनादकट के इस ओवर में बने 8 रन.

(2 ओवर) RPS: 12/0.

# आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे वाशिंगटन सुंदर ने शुरू की गेंदबाजी.

# सुंदर ने अपने पहले ओवर में दिए सिर्फ 5 रन.

(1 ओवर) RPS: 7/0.

# दोनोें टीमोें के खिलाड़ी उतरे मैदान पर.

# शिखर धवन और डेविड वॉर्नर पारी की शुरूआत कर रहे हैं.

# जयदेव उनादकट के पहले ओवर में बने सिर्फ 7 रन.

साभार- एबीपी न्‍यूज

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26570627

Todays Visiter:5720