19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

उप पुलिस अधीक्षक के 37 वें बैच का दीक्षांत समारोह संपन्‍न

Previous
Next

पुलिस अकादमी भौंरी में अमर शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजली

भोपाल 15 फरवरी 2019। मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी में आज दिनांक 15 फरवरी को उप पुलिस अधीक्षक के 37 वें बैच के दीक्षांत समारोह में सर्वप्रथम पुलिस महानिदेशक श्री वी.के.सिंह एवं उपस्थित अन्‍य वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों ने कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री वी.के.सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्‍त उप पुलिस अधीक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की नौकरी चुनौती पूर्ण है जिसमें आपको अनुशासित रहते हुए समाज के हर वर्ग से सामंजस्‍य बैठाते हुए काम करना पड़ेगा। हर दिन नई चुनौतियों का सामना करने के लिये परिवार से सामंजस्‍य बैठाकर अपने आप को शारीरिक एवं मानसिक तौर पर स्‍वस्‍थ्‍य रखना होगा। तकनीकी तौर पर अपराधियों से एक कदम आगे रहना पड़ेगा। अपने मातहतों को प्रोत्‍साहित करते हुए वरिष्‍ठों के साथ टीम भावना से कार्य करने पर ही सफलता प्राप्‍त होती है। उन्‍होंने कहा कि जीवन में सीखना कभी बंद नहीं करना चाहिये। सदैव ही वरिष्‍ठों एवं मातहतों के अनुभवों का लाभ लेते रहना चाहिये। पीडि़तों से सदैव विनम्रता के साथ पेश आयें और उन्‍हें भरोसा दिलाये कि वह सही जगह आयें हैं और उन्‍हें न्‍याय मिलेगा। श्री वी.के.सिंह ने कहा कि वर्दी अच्‍छे से पहनें, स्‍वयं भी अनुशासन में रहें और मातहतों को भी अनुशासन में रहने की ताकीद दें। उन्‍होंने सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्री संजय राणा ने कहा कि हमारा काम जनता कि जानोमाल से जुड़ा है यह केवल कागजी काम नहीं है। एक छोटी सी चूक भी बहुत भारी पड़ सकती है। अत: पूर्ण सजगता एवं जागरूकता के साथ कार्य करें तथा अपनी और विभाग की उन्‍नति के लिये सीखने की ललक बनाये रखें। उन्‍होंने भी सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी।

अकादमी के अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक श्री के.टी.वाईफे ने कहा कि 47 उप पुलिस अधीक्षकों के इस बैच में महिला अधिकारियों की संख्‍या ज्‍यादा है। यह गौरव का विषय है कि बड़ी संख्‍या में महिलाएं भी पुलिस बल में आ रही है। इस बैच में 2012-13 के उप पुलिस अधीक्षकों को शारीरिक दक्षता, शस्‍त्राभ्‍यास एवं दक्ष पुलिस अधिकारी के तौर पर इंदौर में प्रशिक्षण दिलाया गया। इस बैच ने वि‍धानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान स्‍वतंत्र थाना प्रभारी के रूप में सफलता पूर्वक कर्तव्‍यों का निर्वहन किया है। उपस्थित अतिथियों ने प्रशिक्षण के दौरान आलराउंड बेस्‍ट के रूप में प्रथम नागेन्‍द्र सिंह सिकरवार एवं द्वितीय के रूप में सुश्री मोनिका सिंह को ट्राफी देकर सम्‍मानित किया। साथ ही प्रत्‍येक विषय में प्रथम आने वाले प्रशिक्षुओं को भी प्रमाण पत्र वितरित किेये। इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक लोकायुक्‍त श्री अनिल कुमार, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुराधा शंकर, श्री सुशोभन बनर्जी, श्री डी.सी.सागर एवं उपनिदेशक भौंरी श्री विनीत कपूर सहित अन्‍य अधिकारी एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26562616

Todays Visiter:6345