23-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

फेसबुक पर महिला को अश्लील साहित्य भेजने वाला सायबर पुलिस की गिरफ्त में

Previous
Next

ऽ    फरियादी को अश्लील साहित्य भेजने वाला सायबर पुलिस भोपाल के हत्थे चढ़ा।
ऽ    आरोपी रीवा का रहने वाला है और गुजरात में एक बड़ी कंपनी रेडिकाॅन कंसल्टेंट में करता है प्राइवेट नौकरी ।
ऽ    महिला को भेजी फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट और रिप्लाई नहीं मिलने पर किया अश्लील मैसेज।
ऽ    आरोपी है ’’ ैवबपंस डमकपं ।ककपबजमक ’’ और कर चुका है कई महिलाओं को अश्लील मैसेज।
ऽ    परिवार का लालन पालन करने के लिए आरोपी करता था गुजरात की कंपनी में प्राईवेट नौकरी।

विशेष पुलिस महानिदेशक श्रीमती अरूणा मोहन राव एवं अति0 पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधों के निकाल एवं अपराधों में फरार चल रहे आरोपियान की गिरफतारी के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक सायबर, श्री राजेश सिंह भदौरिया के निर्देशन में सायबर क्राईम द्वारा ष्

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रकरण में फरियादिया रुची सिंह (परिवर्तित नाम) निवासी शाहजहानाबाद भोपाल ने सायबर पुलिस भोपाल को फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से आरोपी संतोष कुमार शुक्ला द्वारा एक अश्लील साहित्य/फोटो भेजने के संबंध में एक लिखित शिकायत सायबर पुलिस थाना भोपाल में दर्ज कराई। महिला संबंधी अपराध होने से सायबर पुलिस द्वारा प्राथमिक कार्यवाही करते हुए पहले आरोपी की फेसबुक आईडी को फेसबुक लीगल डिपार्टमेंट अमेरिका से संपर्क कर बंद कराया तथा मामले की छानबीन शुरु की। शिकायत की जांच में सामने आया कि आरोपी संतोष कुमार शुक्ला पिता वालमीक शुक्ला उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम बढ़ी हर्दी कला थाना वैकुण्ठपुर तह0 सिरमौर जिला रीवा म0प्र0 ने फरियादिया से फेसबुक पर दोस्ती करने के लिए पहले उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने पर आरोपी ने उसे मानसिक प्रताड़ित करने लिए एक अश्लील फोटो पहले इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड किया और फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से फरियादिया के फेसबुक पर मैसेज किया। आरोपी रीवा का रहना वाला है एवं बी.ए से ग्रेजुएट है तथा अपना जीवन यापन करने के लिए गुजरात की कंपनी रेडीकाॅन कंसल्टेंट में लैब टेक्नीशियन का कार्य करता है। 

आरोपी संतोष से पूछताछ में सामने आया कि उसेे ष् ैवबपंस डमकपं ।ककपबजपवद ष् है और वह अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया पर ही व्यतीत करता है और इसी के चलते उसने कई महिलाओं को इस प्रकार के मैसेज भेजकर प्रताड़ित किया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 201,292,507 भादवि 67 एवं 67’ए’ का अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल भोपाल भेजा गया है। आरोपी के विरुद्ध जल्द ही चालान माननीय न्यायालय समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। 

उक्त कार्यवाही में साइबर थाना भोपाल में पदस्थ निरीक्षक मनीष राय, आर0 मंजीत ठाकुर ,आर0 आशुतोष शर्मा,आर0 सुरेंद्र ठाकुर व आर0 राहुल चैरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26588697

Todays Visiter:3941