20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

महिला दोस्त की फर्जी इन्टाग्राम आईडी बनाने वाला सायबर पुलिस की गिरफ्त में

Previous
Next

ऽ    आरोपी था पीड़िता का पुराना पड़ोसी।
ऽ    आरोपी का था पीड़िता के घर आना-जाना।
ऽ    आरोपी और पीड़िता की थी 6 साल पुरानी दोस्ती।
ऽ    आरोपी ने किया फेसबुक से पीड़िता का फोटो डाउनलोड और दिया घटना को अंजाम बनाई पीड़िता की फर्जी इन्टाग्राम आईडी।
ऽ    आरोपी के विरुद्ध पहले भी हो चुकी है थाना एम.पी.नगर में शिकायत।

 
विशेष पुलिस महानिदेशक साइबर सेल श्रीमति अरुणा मोहन राव के कुशल मार्गदर्शन में राज्य साइबर सेल भोपाल ने महिला साथी की फर्जी इंस्टाग्राम आइ्र्रडी बनाकर बदनाम करने वाले व्यक्ति को सायबर पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक राज्य साइबर सेल श्री सुदीप गोयनका ने बताया कि दिनांक 31.05.2018 को प्रार्थिया प्रिया शर्मा (परिवर्तित नाम) ने सायबर थाना भोपाल आकर एक लिखित शिकायत पत्र फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें बदनाम करने की नियत से प्रार्थिया के फोटो के साथ अपत्तिजनक कमेंट्स के साथ पोस्ट करने संबंधी प्रस्तुत किया। प्रार्थिया को दिनांक 28.05.18 को उनके रिश्तेदारों के माध्यम से पता चला कि उसके फोटो का दुरुपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम आईडी पर एक फर्जी प्रोफाईल बनाकर उसके फोटो को अपत्तिजनक कमेंट्स के साथ पोस्ट किया है जिसकी वजह से समाज में उसकी छवी धुमिल हुई है तथा मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है।

प्रार्थिया की उक्त शिकायत पर सायबर पुलिस द्वारा अपराध क्रं 122/18 में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान तथ्य सामने आये कि प्रार्थिया का पुराना पड़ोसी आरोपी आशीष सेन्द्र्रे पिता गणेशराम सेन्द्रे उम्र 29 वर्ष नि0 प्लाॅट नंबर 24 फ्लैट सी 2 राजहर्ष काॅलोनी कोलार भोपाल ने प्रार्थिया को बदनाम करने की नियत से उसकी एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और प्रार्थिया की फेसबुक प्रोफाईल की टाईमलाइन से फोटो डाउनलोड कर फर्जी आईडी की प्रोफाइल पिक्चर बनाई व अपत्तिजनक कमेंट्स के साथ पोस्ट की। आरोपी द्वारा पूर्व में भी प्रार्थिया को परेशान करने की निरंतर प्रयास किये गये थे जिसके चलते थाना एम.पी.नगर में भी आरोपी के विरुद्ध धारा 506,507,509 भादवि में अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है।

प्रकरण में की गई कार्यवाही में निरीक्षक मनीष राय, आर. मंजीत सिंह ठाकुर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


एडवाइजरीः-
ऽ    फेसबुक/इंस्टाग्राम अथवा अन्य सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर प्रोफाईल बनाने से पहले नियम व शर्तों को अति आवश्यक रुप से पढ़ें।
ऽ    फेसबुक/इंस्टाग्राम अथवा अन्य सोशल नेटवर्किंग साईट्स में दोस्ती उन्हीं व्यक्तियों से करना चाहिए जिन्हें हम वास्ताविक तौर पर जानते हों।
ऽ    फेसबुक/इंस्टाग्राम अथवा अन्य सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर आप जो भी पोस्ट करें उसमें सावधानी रखें एवं उसे पब्लिकली पोस्ट न करें।
ऽ    फेसबुक/इंस्टाग्राम अथवा अन्य सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर किसी अंजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी अथवा फोटोस् शेयर न करें।
ऽ    फेसबुक/इंस्टाग्राम अथवा अन्य सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर प्रायवेसी सेंटिग्स् में अंजान लोगों से अपनी निजी जानकारी फोटो,मोबाईल नंबर , लोकेशन आदि बंद रखें।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26572501

Todays Visiter:7594