30-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

गंदगी देख भड़के निगम आयुक्‍त, जोन - 8 के एएचओ एवं दरोगा को नोटिस देकर मांगा जवाब

Previous
Next

रविशंकर नगर (बोर्ड आफिस कालोनी) में साफ-सफाई न होने और  गंदगी के ढ़ेर पाए जाने पर निगम आयुक्त सख्त नाराज, प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रभारी दरोगा को नोटिस जारी कर दो दिन में मांगा जवाब, निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

 
भोपाल, 04 अप्रैल 2024  निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत गुरूवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया और रविशंकर नगर (बोर्ड आफिस कालोनी) में जगह-जगह कचरे के ढ़ेर एवं कालोनी के मकानों के बीच लंबे समय से साफ-सफाई न होने पर निगम आयुक्त नारायन ने संबंधित प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं दरोगा को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए और ए.एच.ओ. एवं दरोगा को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने रविशंकर नगर (बोर्ड आफिस कालोनी) में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बोर्ड आॅफिस कालोनी के गेट व अंदर अनेक स्थानों पर कचरे के ढे़र पाए जाने पर निगम आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी बोर्ड आफिस कालोनी क्षेत्र जी.वी.पी. नजर आ रही है। निगम आयुक्त श्री नारायन ने जगह-जगह पड़े कचरे के ढ़ेर, मकानों के बीच लंबे समय से पड़े कचरे व गंदगी, डस्टबिन ओवर फ्लो एवं नालियों में कचरा पड़ा पाए जाने तथा कालोनी में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की समुचित व्यवस्था न होने पर गहन नाराजगी व्यक्त की और संबंधित प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं दरोगा को कड़ी फटकार लगाई और कचरे के ढ़ेर व नालियों में पड़े कचरे के फोटो खिंचवाए तथा दोनों को नोटिस जारी किया है। निगम आयुक्त श्री नारायन ने निर्देशित किया कि इस क्षेत्र की तत्काल बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराई जाए। 
निगम आयुक्त नारायन द्वारा जोन क्र. 08 के प्रभारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रविन्द्र सिंह यादव एवं वार्ड क्र. 48 के प्रभारी दरोगा हेमन्त मकोरिया को जारी कारण बताओ नोटिस में दो दिवस में निगम आयुक्त के समक्ष अपना उत्तर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा है कि आपके अधीनस्थ क्षेत्र बोर्ड आॅफिस कालोनी रविशंकर नगर में कई जगह कचरे के ढ़ेर पाए गए जो जी.वी.पी. का रूप धारण कर रहे है साथ ही नालियों में कचरा भरा हुआ है, खेल मैदान में भी काफी कचरा है डस्टबिन ओवर फ्लो है और बाउंड्रीवाॅल के किनारे कचरा व सी.एण्ड.डी वेस्ट के ढ़ेर, मकानों, शालाओं आदि के पीछे और संपूर्ण कालोनी क्षेत्र में चारों तरफ कचरा पड़ा पाया गया है जो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अवहेलना व पदीय कत्र्तव्यों के प्रति लापरवाही का घोतक है साथ ही मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम के तहत कदाचार की श्रेणी में आता है उपरोक्त के अनुक्रम में क्यों न आपके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए निलंबन की कार्यवाही की जाए। नोटिस में कहा गया है कि नियत समयावधि में समाधान कारक उत्तर प्रस्तुत न होने की स्थिति में आपके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।  
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26644506

Todays Visiter:2034