16-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

एमपी में कोरोना का बढ़ रहा प्रभाव, प्रशासन हुआ सख्‍त, भोपाल में एक और मरीज मिला पॉजिटिव

कमलनाथ की PC में मौजूद रहा पत्रकार भी कोरोना से संक्रमित, साथी होंगे क्वारनटीन

राजकाज न्‍यूज, भोपाल मध्‍यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही हैं। इसको लेकर शासन एवं प्रशासन ने सख्‍ती के साथ ही प्रतिरोधकता के प्रयास तेज कर दिये है। कई शहरों में कर्फ्यू लागू कर दिया हैं। भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पत्रकार की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है। इसके पहले पत्रकार की बेटी कोरोना पॉजिटिव निकली थी। इसके साथ ही भोपाल में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या दो हो गई है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने इसकी पुष्टि की है। उनके संपर्क में आए सभी लोगों से आइसोलेशन में जाने की अपील की है। बताया जा रहा है कि भोपाल में आज जो पॉजिटिव मरीज मिला है, वह पेशे से पत्रकार है तथा 17 से 21 मार्च के बीच उसके कई अन्य लोगों के संपर्क में आने की बात बताई जा रही है।

बुधवार सुबह इंदौर में कोरोना वायरस के 5 मरीज मिले हैं, सुबह 4 बजे इसकी पुष्टि हुई है। जिसके बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने इंदौर में कर्फ्यू लागू करने की घोषणा कर दी है। राज्य में इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

इनमें से एक मरीज उज्जैन की है, इसके बाद उज्जैन में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इंदौर के पांच मरीजों में से 3 मरीज बॉम्बे अस्पताल, एक अरिहंत अस्पताल में और एक एमवाय अस्पताल में भर्ती है। 5 में से 1 रानीपुर और 1 चंदन नगर क्षेत्र से है। इनमें से 4 की कोई फॉरेन हिस्ट्री नहीं है। विभाग पता कर रहा है कि किसके संपर्क में आए हैं। मंगलवार को ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना वायरस पॉजिटिव एक-एक मरीज मिले थे। इसके साथ ही जबलपुर के 6 और भोपाल के दो करोनो पॉजिटिव को मिलाकर मध्य प्रदेश में मरीजों की संख्या 15 हो गई है। ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना मरीज मिलने के बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है, भोपाल और जबलपुर में पहले से ही कर्फ्यू जारी है।

इसके पहले जबलपुर से 6 और भोपाल, ग्वालियर तथा शिवपुरी में 1-1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला है। इस बीच राज्य के सभी 52 जिलों में मंगलवार रात से लॉकडाउन कर दिया गया है, जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसका अब सख्ती से पालन कराया जा रहा है। सभी जिलों में कर्फ्यू जैसी स्थिति है, हालांकि आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। नागरिकों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलें। स्वास्थ्य या कोई अन्य समस्या है तो कॉल सेंटर पर या प्रशासन से संपर्क करने के लिए नागरिकों से अनुरोध किया गया है। इसके अलावा राज्य में व्यवसायियों, खासतौर से दवा विक्रेताओं और आवश्यक वस्तुओं के विक्रेताओं से अनुरोध किया गया है कि वस्तुओं का संग्रहण कालाबाजारी के उद्देश्य से नहीं करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नागरिकों को सामान मुहैया कराएं।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान स्वयं पूरी स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। वे वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मैदानी क्षेत्र की जानकारी ले रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने सभी जिलों के प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि कोराेना को रोकने के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए और नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाए।




Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26536744

Todays Visiter:4669