19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सहकारिता मंत्री सारंग ने हजारों श्रद्धालुओं के साथ किया अभिषेक व महाआरती

Previous
Next

प्रसिद्ध भजन गायक चरणजीत सिंह द्वारा देर रात तक भजनों की प्रस्तुति

भोपाल। सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री  विश्वास सारंग ने आज शाम नर्मदा परिक्रमा पार्क अशोका गार्डन में नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर हजारों श्रद्धालुओं के साथ माँ नर्मदा की प्रतिमा पर नर्मदा जल से अभिषेक किया  तथा अभिषेक के बाद महाआरती की गई। इस अवसर पर भोपाल संसदीय क्षेत्र के सांसद आलोक संजर ,पूर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग भी विशेष रूप से उपस्थित रहें।

नरेला विधानसभा क्षेत्र के घर-घर से एकत्र किए गए नर्मदा जल से अभिषेक करने नरेला क्षेत्र के सभी 17 वार्डों से नागरिकों द्वारा पिछले एक सप्ताह से उपयात्रा के माध्यम से घर-घर से नर्मदा जल का एकत्रीकरण किया गया। घर घर से एकत्रित नर्मदा जल से अभिषेक हुआ। नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर सभी वार्डों से यात्राएं नर्मदा परिक्रमा पार्क पहुंची। यात्राओं में कलश और दीपक लेकर नागरिक गण शामिल हुए। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाआरती में जब भाग लिया तो पूरा क्षेत्र दियो की रोशनी से जगमगा गया। नर्मदा परिक्रमा पार्क नर्मदा तट के धार्मिक स्थल में बदल गया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जय माँ नर्मदे, हर हर नर्मदे का उद्घोष और बैंड बाजों की धुन बजती रही।
   
सारंग ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि नर्मदा जल के आने से नरेला क्षेत्र की नागरिकों की वर्षों की पानी की समस्या दूर हुई है। क्षेत्र के सभी 17 वार्डों के प्रत्येक घर में रोजाना नर्मदा जल की सप्लाई हो रही है। जल संकट के समाधान होने से नागरिक गण खुश है और माँ नर्मदा के प्रति अपनी कृतज्ञता माँ नर्मदा का अभिषेक कर और महाआरती कर व्यक्त कर रहे है। इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र के नागरिकों के बीच में परस्पर सद्भाव, समरसता और एकता के भाव देखने को मिले है। नर्मदा जल एकत्र करने, अभिषेक करने और महाआरती में सभी वर्गों और सभी समुदाय के भाई-बहनों ने भाग लिया है।

नर्मदा परिक्रमा पार्क पर नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक चरणजीत सिंह द्वारा गाये गये भजनों पर श्रोता देर रात तक मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे। भजन गायक ने माँ नर्मदा की महिमा पर भी अनेक भजन प्रस्तुत किए।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26561706

Todays Visiter:5435