25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

चुनावी सभाओ में सेना के नाम का उपयोग करने पर कांग्रेस ने शिवराज के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत

Previous
Next

 भोपाल, 19 अप्रैल 2019, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा मुरैना और पन्ना के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के अवसर पर आयोजित आमसभाओं में भारतीय सेना के नाम का बार-बार उपयोग करने के खिलाफ आज मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल. कांताराव को ज्ञापन सौप कर शिकायत दर्ज करायी है कि शिवराज सिंह चैहान द्वारा चुनावी सभाओं के दौरान सेना का नाम प्रचार-प्रसार के लिये निरंतर लिया जा रहा है।
केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा सभी राजनैतिक दलों के लियेे सेना के नाम का उपयोग चुनाव प्रचार के लिये प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद शिवराज सिंह चैहान द्वारा सेना के नाम का उपयोग कर पार्टी का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है शिवराज सिंह मुरैना लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर और खजुराहो लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी वी.डी. शर्मा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाये।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में श्री सलूजा के साथ मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र गुप्ता, कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा, आनंद तारण, विक्की खोंगल, प्रवीण धौलपुरे, अवनीश बुंदेला, अभिनव बरोलिया, अनीस खान गुड्डु आदि मौजूद थे।

जिला पंचायत दमोह के सीईओ डाॅ. गिरिश कुमार मिश्रा के विरूद्ध चुनाव आयोग को शिकायत

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव आयोग कार्य के प्रभारी श्री जे.पी. धनोपिया ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को जिला पंचायत दमोह के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरिश कुमार मिश्रा के द्वारा लोकसभा चुनाव को प्रभावित कराने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बावजूद अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सर्वे कार्य कराया जा रहा है। जबकि उक्त योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन का कार्य आॅनलाईन पर बंद हो चुका है, लेकिन जनपद अधिकारियों सहित अन्य शासकीय अमले से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आॅफ लाईन जानकारी प्राप्त कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ का प्रलोभन देते हुए भाजपा के पक्ष में चुनाव को प्रभावित करने का षडयंत्र किया जा रहा है।
श्री धनोपिया ने निर्वाचन आयोग को उक्त संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश की सूची छायाचित्रों सहित शिकायत के साथ संलग्न कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरिश मिश्रा एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करते हुए तत्काल उन्हें अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की हैं।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26604970

Todays Visiter:6652