19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कांग्रेस ने किये तीन नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशी घोषित

Previous
Next

भोपाल 21 दिसम्बर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव ने आज प्रदेश के तीन नगरीय निकाय चुनाव जिसमें हरदा, माण्डव और अमरकंटक शामिल हैं, के अध्यक्ष पद के अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा की है।

प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री श्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया है कि हरदा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु हरिमोहन शर्मा, धार जिले की नगर परिषद माण्डव के लिए लच्छमी बाई और अनूपपुर जिले की नगर परिषद अमरकंटक के लिए अंकेश्वरी को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। श्री द्विवेदी ने बताया कि हरदा में 35, माण्डव और अमरकंटक में 15-15 वार्ड शामिल हैं।

जनता को सुविधा’’ के नाम पर की जा रही खुली लूट: रवि सक्सेना

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा कि जननी सुरक्षा, दीनदयाल चलित अस्पताल तथा एम्बुलेंस सेवा-108 की प्रदेश की जनता को दी जा रही सेवा अब वाहन किराये पर लेकर भारी भ्रष्टाचार करने का षड्यंत्र कर शासकीय धन की खुली लूट की जा रही है।

सक्सेना ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने सबसे पहले चौबीस घंटे पुलिस सहायता पहुंचाने के नाम पर प्रदेश की पुलिस को डायल-100 वाहन 67500 रूपये किराये पर लेकर उपलब्ध कराये, जिसमें रखरखाव एवं डीजल का व्यय राज्य सरकार अलग से व्यय कर रही है, अब लूट की इसी पद्धति को अपनाकर जननी एक्सप्रेस, दीनदयाल चलित अस्पताल तथा एम्बुलेंस सेवा-108 के वाहन एक लाख तीन हजार रूपये प्रतिमाह के भारी भरकम किराये पर लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रदेश के खजाने को करोड़ों रूपयों की चपत लगाकर अपना घर भरना प्रारंभ कर दिया है।

रवि सक्सेना ने प्रश्न किया कि जब योजना के प्रारंभ में सरकार ने स्वयं 695 विभिन्न मॉडलों के वाहन 2.57 लाख से लेकर 7.44 लाख रूपयों की कीमत में क्रय कर लगभग 60 करोड़ रूपयों की राशि खर्च की थी, तब ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि अब वाहनों को एक लाख तीन हजार रूपये प्रति वाहन के मान से भारी किराये पर लिया जा रहा है?

सक्सेना ने कहा इन तीनों योजनाओं में लगभग 400 वाहन पूरे प्रदेश में कार्यरत हैं, जिन्हें जीवीके एवं ईएमआरआई नामक संस्थायें वास्तविक व्यय के आधार पर संचालित कर रही थीं, जिनका मनमाने ढंग से अनुबंध निरस्त करते हुए भाजपा सरकार ने अपनी चहेती कंपनी जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड को अधिकतम दर 19 रूपये 60 पैसे प्रति किलोमीटर की दर पर इन योजनाओं के संचालन का ठेका प्रदान कर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। श्री सक्सेना ने राज्य सरकार और उसके मुखिया शिवराजसिंह चौहान से मांग की है कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26564031

Todays Visiter:7760