20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मुंगावली के कांग्रेस प्रत्याशी ने खुलेआम नोट बांटे

Previous
Next

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव प्रचार में कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह यादव एवं पूर्व सरपंच चन्द्रपाल सिंह वैश्य ने मतदाताओं को नकद राशि वितरित कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की शिकायत चुनाव आयोग से की है।

सामान्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग को सौंपी शिकायत में अशोकनगर जिला अध्यक्ष श्री जयकुमार सिंघई ने कहा कि ग्राम पंचायत सुमेर के पूर्व सरपंच चन्द्रपाल सिंह वैश्य एवं कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्रसिंह यादव मुंगावली क्षेत्र के प्रचार के नाम पर घूम-घूमकर धन देकर प्रलोभित कर रहे है।
 
वोट के लिए खुलेआम नोट बांट रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी पर कठोर कार्यवाही की मांग: अग्रवाल


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि उपचुनाव में हार के डर से हताश कांग्रेस अब मतदाताओं को खुलेआम प्रलोभन दे रही है। मुंगावली के बहादुरपुर में खुलेआम नोट बांट रहे कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्रसिंह यादव एवं पूर्व सरपंच चंद्रपाल सिंह वैश्य द्वारा मतदाताओं को नोट बांटे जाने की शिकायत करते हुए अग्रवाल ने चुनाव आयोग से कांग्रेस प्रत्याशी पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से गरीब जनता को वोट बैंक समझा और चुनाव के वक्त ऐसी घटनाओं से कांग्रेस की नीति और नीयत दर्शाती है कि कांग्रेस वोट के बजाए नोट में ज्यादा विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का काम कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस इस जुगत में है कि नोट के दम पर वोट हासिल किए जाए लेकिन मुंगावली की जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है और 24 फरवरी को कोलारस और मुंगावली की जनता कांग्रेस को इस कृत्य का माकूल जवाब देगी।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26570976

Todays Visiter:6069