24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रा की मौत पर MP के शिक्षा मंत्री विजय शाह को कांग्रेस ने घेरा

Previous
Next

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने राज्य के शिक्षा मंत्री विजय शाह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है. शाह ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में पैसेफिक स्कूल गेम्स में हिस्सा लेने गए भारतीय दल के साथ प्रमुख के तौर पर गए हैं.

बता दें कि एडिलेड में भारतीय दल के साथ गई स्कूली फुटबॉल टीम की सदस्यों के साथ रविवार को पेश आए हादसे में 15 वर्षीय एक भारतीय छात्रा की समुद्र में डूबने से मौत हो गई. वहीं चार छात्राओं को डूबने से बचा लिया गया. मृत लड़की का शव सोमवार सुबह ढूंढ लिया गया. ये हासा होल्डफास्ट मरीना बीच पर पेश आया.

पैसेफिक स्कूल गेम्स में हिस्सा लेने गए छात्रों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के लिए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री को कटघरे में खड़ा किया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने आज तक/इंडिया टुडे से कहा कि आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए और विजय शाह को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए. पहले शाह और उनके अधिकारी मध्य प्रदेश के योग्य खिलाड़ियों का हक मारकर भारतीय दल के साथ गए. यही कम नहीं था कि स्कूली छात्रों का ध्यान भी नहीं रखा गया.'

 बता दें कि भारतीय दल के साथ गए अधिकारियों को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में भारतीय वाणिज्य दूतावास से उस वक्त डांट सुननी पड़ी थी. जब वहां पेसेफिक स्कूल गेम्स में हिस्सा लेने गई हॉकी टीम के सदस्यों ने एक वीडियो मैसेज में खाना और ट्रांसपोर्ट सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायत की थी. खिलाड़ियों ने ये भी शिकायत की थी कि सही वक्त पर नहीं पहुंच पाने की वजह से उन्हें कई मैचों में खेलने से वंचित रहना पड़ा. 

विजय शाह के नेतृत्व में भारतीय दल का नाम ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ही विवादों से जुड़ गया था. ऐसे आरोप सामने आए कि शाह और उनके साथ अधिकारियों की टीम, जिनका खेलों से कोई लेना देना नहीं था, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाने वाले दल में कुछ खिलाड़ियों के स्थान पर जगह पा ली. मध्य प्रदेश से चुने गए कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में गेम्स में हिस्सा लेने नहीं जा सके क्योंकि उनके पेपर समय से तैयार नहीं हो सके थे. इन खिलाड़ियों को पासपोर्ट समेत सभी जरूरी कागजात पूरे करने के लिए सिर्फ तीन दिन का वक्त दिया गया था.

कुछ खिलाड़ियों के नाम टीम से हटाए जाने के बाद आखिरी दो दिन में अधिकारियों के नाम ऑस्ट्रेलिया जाने वाले दल के सदस्यों के तौर पर जोड़े गए. ऑस्ट्रेलिया पैसेफिक स्कूल गेम्स में जाने से पहले विजय शाह ने ऐसे सभी आरोपों को खारिज किया था. शाह ने दावा किया था कि उनके पुराने अनुभव को देखते हुए भारतीय स्कूल गेम्स फेडेरेशन ने उन्हें भारतीय दल का नेतृत्व करने के लिए पेशकश की थी. हालांकि शाह अपने पुराने अनुभव पर खास कुछ नहीं बता पाए थे और ना ही ये बता पाए थे कि उनका पूर्व में कौन से खेल से जुड़ाव रहा था.

भारतीय दल के साथ जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए थे. उनमें भोपाल की रहने वालीं सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी अंजलि और आशा भी शामिल हैं. दोनों आखिरी वक्त में पासपोर्ट नहीं बनवा पाने की वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकी थीं. एडिलेड में खिलाड़ियों के साथ जो हुआ उसे जानकर आशा के भाई ने कहा, ‘मेरी सांत्वना उस परिवार के साथ हैं जिन्होंने अपनी बेटी को ऑस्ट्रेलिया में हुए हादसे में खोया. जैसे मैं वहां अधिकारियों की लापरवाही की कहानियां सुन रहा हूं, मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मेरी बहन वहां नहीं गई. ये किसी के साथ भी, मेरी बहन के साथ भी, हो सकता था.’

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26595595

Todays Visiter:5234