26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कांग्रेस महासचिव प्रकाश एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यादव 8 से 10 नवम्बर तक शहडोल में करेंगे प्रचार

Previous
Next

भोपाल 07 नवम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश एवं प्रदेश कांग्रेेस अध्यक्ष अरूण यादव 8 नवम्बर से 10 नवम्बर तक शहडोल लोकसभा उपचुनाव के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त सघन चुनाव प्रचार करेंगे। इस हेतु नेताद्वय  7 नवम्बर को रात्रि 10 बजे भोपाल से रवाना होकर 8 नवम्बर को प्रातः 5.30 बजे कटनी पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे उमरिया जिले के धतुरा पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी हिमांद्रीसिंह के पक्ष में सघन चुनाव प्रचार करेंगे। नेताद्वय दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक बाहरबाह, नरवार, खलीकठई, लौढ़ा, अचला, धनवाही, लगवारी, घरौला में चुनाव प्रचार करेंगे। नेताद्वय का उस दिन का रात्रि विश्राम शहडोल में रहेगा।

प्रकाश एवं यादव अपने दौरे के दूसरे दिन 9 नवम्बर को दोपहर 12 बजे गोहपारू से चुनाव प्रचार प्रारंभ करेंगे जो खन्नौदी के बाद जयसिंह नगर में समाप्त होगा। आपद्वय का रात्रि विश्राम शहडोल रहेगा। नेताद्वय 10 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे शहडोल जिले के पिपरिया से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रारंभ करेंगे जो बिजोरी, किलमनिया के बाद सायं 5 बजे धुरवार में समाप्त होगा। आपद्वय का उस दिन का रात्रि विश्राम शहडोल में ही रहेगा।

पचौरी 11 नवम्बर को जायेंगे शहडोल, विभिन्न क्षेत्रों में लेंगे कार्यकर्ता बैठकें 

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश पचौरी 11 नवम्बर को शहडोल लोकसभा उपचुनाव के संसदीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बैठकें एवं स्थानीय कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। इस हेतु श्री पचौरी 10 नवम्बर को अपरान्ह 3.30 बजे भेापाल से अमरकंटक एक्सप्रेस द्वारा रवाना होकर 11 नवम्बर को रात्रि 2.15 बजे अनुपपुर पहुंचेंगे और उसी दिन सुबह स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात सुबह 10.30 बजे अनूपपुर में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। श्री पचौरी दोपहर 12 बजे अनूपपुर में ही कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करेंगे, तत्पश्चात आप दोपहर 2 बजे गिरहारी (पुष्पराजगढ़) में जनसभा को संबोधित करेंगे। आप सायं 4.30 बजे शहडोल जिले के कुदरी में कार्यकर्ता बैठक लेने के बाद स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री पचौरी 12 नवम्बर को रात्रि 00.35 बजे शहडोल से अमरकंटक एक्सप्रेस द्वारा रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 10 बजे भोपाल पहुंच जायेंगे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26612610

Todays Visiter:6709