20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

अहमदाबाद में पद्मावत को लेकर हंगामा, करणी सेना के लोगों ने मॉल में की तोड़फोड़ और जलाईं दुकानें

Previous
Next

अहमदाबाद के हिमालयन मॉल में फिल्म पद्मावत को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने 2 राउंड हवाई फायरिंग की। मॉल में करणी सेना के लोगों ने सामानों की तोड़फोड़ की। करणी सेना के लोगों ने 50 से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी गई हैं और कई दुकानों को भी जलाया गया है। इस दौरान करीब यहां पर 2 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। इन सभी लोगों ने अपनी गाड़ियों और बाइकों को मॉल के बाहर पार्किंग पर लगाया था, जिन्हें करणी सेना के लोगों ने आग के हवाले कर दिया है। करणी सेना के लोगों ने मॉल में फिल्म न दिखाए जाने के वाबजूद भी हंगामा खड़ा किया है। करणी सेना के कुछ लोग शहर के हाईवे को जाम कर रहे हैं। सेना के लोगों के ऐसा करने पर जिन लोगों का नुकसान हुआ है वह गुजरात पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं।

गौरतलब है कि करमी सेना के सदस्यों ने गुरुग्राम में भी फिल्म के खिलाफ सिनेमाघरों में पर्चे बांटे हैं। इनमें कहा गया है कि सिनेमाघर पद्मावत को रिलीज नहीं करें। सेना के सदस्यों से जब पूछा गया कि अगर फिल्म को रिलीज किया जाता है तो वह क्या करेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘इंतजार करो और देखो, 25 तारीख को क्या होता है।’ बताया जाता है कि ये लोग गुरुग्राम के थियेटरों में फिल्म को रिलीज नहीं करने की गुजारिश के साथ पहुंचे थे। वहीं लखनऊ में भी एक संगठन ने फिल्म पद्मावत के पोस्टर्स जलाएं हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह हर उस थियेटर के बाहर प्रदर्शन करेंगे जहां फिल्म रिलीज होगी।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26568747

Todays Visiter:3840