26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मानव अधिकार हनन के प्रकरणों में आयोग ने लिया संज्ञान

Previous
Next

आपत्तिजनक स्थिति में मिला पुलिस कर्मी

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने बैतूल नगर के व्यस्ततम चैक सर्किट हाऊस के सामने नशे में धुत पुलिस कर्मी के विक्षिप्त महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाये जाने के मामले में संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक बैतूल से प्रतिवेदन मांगा है।

वृद्ध का बेटे नहीं रखते ख्याल

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने कलेक्टर भोपाल की जनसुनवाई में 75 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा बेटों से भरण-पोषण दिलाने की लगाई गई गुहार के मद्देनजर संज्ञान लेकर कलेक्टर भोपाल से प्रतिवेदन मांगा है।

आवारा तत्वों द्वारा छेड़छाड़

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कैंपस स्थित आवास के पास छात्रों एवं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने के कारण महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटना पर संज्ञान लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक, भोपाल एवं बरकतउल्ला विश्वविद्यालय प्रबन्धन से प्रतिवेदन मांगा है।

मानव अधिकार आयोग करेगा जेल और चिकित्सालय का निरीक्षण                                                          

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा 4 अगस्त को रतलाम में जिला जेल और जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया जायेगा। आयोग से जारी अधिकृत दौरा कार्यक्रम के मुताबिक आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन और आयोग के सदस्यगण मनोहर ममतानी एवं सरबजीत सिंह 4 अगस्त को सुबह 07.30 बजे कार द्वारा रवाना होकर 09.45 बजे देवास पहुंचेंगे, जहां वे अल्प विश्राम कर 10.30 बजे रतलाम प्रस्थान करेंगे और दोपहर 01.30 बजे रतलाम पहुंचेंगे, आयोग के इन पदाधिकारियों द्वारा अपरान्ह 3 बजे से जिला जेल और अपरान्ह 4 बजे से जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया जायेगा।

जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यगण 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे रतलाम से प्रस्थान कर 2 बजे सर्किट हाउस उज्जैन पहुंचेंगे तथा उज्जैन से अपरान्ह 3 बजे प्रस्थान कर शाम 6 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26607471

Todays Visiter:1570