25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा जबलपुर जिला पूर्ण विद्युतीकृत घोषित

Previous
Next

भोपाल : रविवार, जून 24, 2018, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर आज जबलपुर के टीएफआरआई नीमखेड़ा में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में 18 करोड़ 28 लाख रूपये लागत से पूर्ण की गई प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य' योजना का लोकार्पण किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने जबलपुर जिले को शत-प्रतिशत विद्युतीकृत घोषित किया। अब सौभाग्य योजना से जबलपुर जिले के कुल 40 हजार 299 घर प्रकाशमान हो गये हैं।

हितग्राहियों को किया हितलाभ का वितरण

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा उपस्थित हितग्राहियों में से ग्राम पंचायत मगरधा की श्रीमती सुकवारों बाई, श्रीमती मुन्नीबाई को व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र तथा ग्राम बरेली पठार में मोक्षधाम व ग्राम गढ़ेगोरखपुर में खेल मैदान निर्माण के लिए सामुदायिक वनाधिकार पट्टे, श्रीमती रोशनी ठाकुर तथा श्रीमती अमना गौंड को उज्जवला योजना, श्रीमती श्रीबाई, श्री प्यारेलाल,विशाल सिंग व सन्तोष सिंह को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनान्तर्गत श्रमिक स्मार्ट कार्ड तथा सुमेर सिंह कुंजाम, कुसुमबाई, टहल सिंह, लासोबाई को चरणपादुका योजना के स्वीकृति पत्र/ प्रमाण पत्र का प्रतीकात्मक रूप से वितरण किया।

उल्लेखनीय है कि आदिवासी सम्मेलन में कुल 588 व्यक्तिगत व सामुदायिक वनाधिकार पट्टे जारी कर वन भूमि पर काबिज आदिवासियों को भूमि का मालिक बनाया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अनुसूचित जनजाति परिवारों के 25 हजार श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड व 11 हजार 16 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन का वितरण भी किया गया। इस तरह करीब 15 हजार तेंदुपत्ता संग्राहकों को पानी की बोतल,साड़ी तथा चरणपादुका वितरित की गई।

वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान-दिवस पर हर वर्ष होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के समाधि स्थल पर 455वें बलिदान दिवस पर आयोजित विशाल आदिवासी सम्मेलन में घोषणा की कि युवा पीढ़ी को बलिदान और स्वाभिमान की रक्षा के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से समाधि स्थल पर हर वर्ष रानी दुर्गावती के बलिदान-दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। वन भूमि पर वर्ष 2006 तक काबिज वनवासी आदिवासियों को वनाधिकार पट्टे देकर काबिज वनभूमि का मालिक बनाया जायेगा। सौभाग्य योजना के अंतर्गत दिसम्बर 2018 तक प्रत्येक आदिवासी परिवार के घर-घर तक बिजली पहुँचाई जायेगी। इन परिवारों को 200 रूपये प्रतिमाह फ्लेट रेट पर ही बिजली बिल का भुगतान करना होगा। संबल योजना में गरीब आदिवासी परिवारों को शामिल कर योजना के सभी लाभ दिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रानी दुर्गावती के समाधि स्थल के समीप 10 एकड़ शासकीय भूमि पर वीरांगना के नाम से भव्य स्मारक बनवाया जायेगा। उन्होंने मण्डला जिले के रामनगर में आदिवासी संग्रहालय बनवाने की घोषणा करते हुए कहा कि गरीब आदिवासी परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा दिया जायेगा और अगले चार वर्षों में उन्हें पट्टे की जमीन पर पक्के मकान बनवाकर दिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी समुदाय के विकास और समृद्धि के साथ-साथ उनके गौरवपूर्ण इतिहास, परम्परा, बलिदान और संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखेगी। स्वाधीनता की लड़ाई में आदिवासी नायकों के अमूल्य योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती ने जहाँ एक ओर राज्य की स्वतंत्रता और स्वाभिमान की रक्षा के लिये अपना बलिदान दिया, वहीं दूसरी ओर अपने 15 वर्ष के शासनकाल में प्रजा के लिये जनहितैषी कल्याणकारी कार्य करवाये, जिसके प्रमाण आज जबलपुर सहित अन्य स्थानों पर देखे जा सकते हैं। रानी दुर्गावती ने जल संरक्षण के लिये तालाबों का निर्माण करवाया और आम आदमी की सुविधा के लिये धर्मशालाएँ भी बनवाईं।

रानी दुर्गावती के नाम पर होगा डूमना विमानतल का नामकरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा की कि जबलपुर के डुमना विमानतल का नामकरण रानी दुर्गावती के नाम पर करने के लिये विधानसभा में राज्य शासन की ओर से प्रस्ताव पारित करवाकर केन्द्र शासन को भेजा जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह से आदिवासी महिला को जोड़कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि आदिवासी के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आये इसलिए राज्य सरकार के बजट का बड़ा हिस्सा आदिवासियों और गरीबों के कल्याण और विकास के लिये व्यय करने का निर्णय लिया गया है।

बेटा-बेटी को खूब पढ़ायें आदिवासी परिवार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आदिवासी समुदाय से अपील की कि बच्चों को आत्म-निर्भर और सशक्त बनाने के लिये खूब पढ़ाई-लिखाई करवायें। उनके बेटा-बेटी की पढ़ाई का खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी। श्री सिंह ने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार देश और प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये तेजी से प्रयास कर रही है। उन्होंने आदिवासी परिवारों से कहा कि अपने बेटा-बेटियों को खूब पढ़ायें-लिखायें और समाज में आगे बढ़ने का मौका दें।

समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री शंकरदयाल भारद्वाज द्वारा लिखित पुस्तक 'रानी दुर्गावती-एक बलिदान गाथा' का विमोचन किया। श्री चौहान ने लेखक श्री भारद्वाज को शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित भी किया। सांसद श्री राकेश सिंह एवं श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

मुख्यमंत्री का तलवार-ढाल भेंट कर किया सम्मान

मध्यप्रदेश जनजाति संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बड़ी फूल माला पहनाई और तलवार तथा ढाल भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सांसद श्रीमती संपतिया उईके, विधायक श्री सुशील तिवारी, श्रीमती प्रतिभा सिंह एवं सुश्री नंदिनी मरावी, मनोनीत विधायक श्री एल.बी. लोबो, महापौर डॉ. स्वाति सदानंद गोडबोले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त तथा विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री एस.के. मुद्दीन, जबलपुर कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री राजाबाबू सोनकर, बड़ी संख्या में विशाल आदिवासी समुदाय मौजूद था।

मुख्यमंत्री चौहान ने रानी दुर्गावती की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की

जबलपुर में रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित आदिवासी सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्रई पहुंचकर वीरांगना के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री चौहान ने वीरांगना की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया तथा महाकौशल क्षेत्र के नौ जिलों से आए आदिवासी समाज के प्रमुखों का शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने समाधि स्थल पर रानी दुर्गावती के सुपुत्र वीरनारायण को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा आदिवासी समाज के आराध्य बड़ादेव की पूजा अर्चना की।

समाधि स्थल पर स्वराज संस्थान द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। समाधि स्थल पर आदिवासी समाज के प्रमुखों ने अपनी परम्पराओं के अनुसार मुख्यमंत्री का पगड़ी पहनाकर और तीर कमान भेंटकर स्वागत किया। समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं जबलपुर सांसद श्री राकेश सिंह, मण्डला के सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्य सभा सदस्य श्रीमती सम्पतिया उइके, विधायक श्रीमती प्रतिभा सिंह व श्री सुशील तिवारी इंदु, महापौर श्रीमती स्वाति गोडबोले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल, जेडीए अध्यक्ष डॉ. विनोद मिश्र, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष एस.के.मुद्दीन, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव पटेल भी मौजूद थी।

लोकनर्तकों के साथ नृत्य भी किया

वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे मुख्यमंत्री श्री चौहान कुछ अलग अंदाज में भी दिखाई दिए। मुख्यमंत्री ने रानी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए और सभी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय रानी दुर्गावती अमर रहे के नारे लगाए। श्री चौहान ने उनके स्वागत के लिए एकत्र हुए भांजे-भांजियों से बड़ी आत्मीयता से हाथ मिलाया तथा उनसे बातें भी कीं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लोकनृत्य कर रहे आदिवासी नर्तकों के साथ नृत्य भी किया। श्री चौहान ने आदिवासी सम्मेलन में लोकनृत्य प्रस्तुत करने वाले आदिवासी लोकनर्तकों के चारों समूह को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26604516

Todays Visiter:6198