19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मुख्यमंत्री चौहान ने नेता प्रतिपक्ष की पार्थिव देह पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

Previous
Next

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  नेता प्रतिपक्ष स्व. सत्यदेव कटारे की पार्थिव देह पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। स्व.कटारे का पार्थिव शरीर दोपहर बाद मुम्बई से विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा, ग्वालियर पहुँचा। स्व. कटारे की पार्थिव देह को कंधा देने के लिये मुख्यमंत्री चौहान पहले से ही विमानतल पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री स्व. कटारे की पार्थिव देह को कंधा देकर श्रद्धांजलि स्थल तक लाये। पार्थिव देह पर पुष्प-चक्र अर्पित करने के बाद चौहान ने कहा कि स्व. कटारे ने मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी। उन्होंने संघर्ष और कठिन परिश्रम की बदौलत राजनीति में अपना अहम स्थान बनाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शोक संतप्त परिवार को ढाँढस बँधाया और ईश्वर से परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मन दुःख से भरा हुआ है। मेरे मित्र कटारे अचानक हमें छोड़कर चले गए। वे कर्मठ और जुझारू नेता थे।  स्व.कटारे केवल भिण्ड के ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के नेता थे। मुख्यमंत्री ने भावुक होकर कहा कि मुझे उम्मीद थी कि जनसेवा के काम में लंबे समय तक हमें उनका साथ मिलेगा। मगर क्रूर काल ने उन्हें असमय हमसे छीन लिया। चौहान ने भरे मन से कहा कि “बड़े गौर से सुन रहा था जमाना, तुम्हीं सो गए दास्तां कहते-कहते”।

विमानतल पर उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन, जीडीए के अध्यक्ष अभय चौधरी एवं विधायक श्रीमती इमरती देवी ने भी स्व. कटारे  की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन की ओर से स्व. कटारे को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर प्रमुख सचिव जनसंपर्क एस के मिश्रा,  संभाग आयुक्त एस एन रूपला, आईजी आदर्श कटियार, कलेक्टर डॉ संजय गोयल, एसपी हरिनारायणचारी मिश्रा भी मौजूद थे। स्व.कटारे को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं उनकी  पार्थिव देह के अंतिम दर्शन करने बड़ी संख्या में स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक ग्वालियर विमानतल पर पहुँचे थे।

लंबे समय से बीमार चल रहे वरिष्ठ राजनेता सत्यदेव कटारे का कल मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज़ के दौरान निधन हो गया था। स्व.कटारे की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार 22 अक्टूबर को भिंड जिले की अटेर तहसील  स्थित उनके गृह गाँव मनेपूरा में किया जायेगा।

नेता प्रतिपक्ष स्व. सत्यदेव कटारे के अंतिम संस्कार में मंत्री डॉ. मिश्रा करेंगे राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व
 
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय सत्यदेव कटारे के अंतिम संस्कार में राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व जनसम्पर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा करेंगे। कटारे का अंतिम संस्कार 22 अक्टूबर की सुबह भिण्ड जिले की अटेर तहसील स्थित गृह ग्राम मनेपुरा में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ होगा। इधर कल यानि 22 अक्‍टूबर को कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेतागण भी बड़ी संख्‍या में स्‍व. कटारे के अंतिम संस्‍कार में पहुंच रहे हैं।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26563260

Todays Visiter:6989