20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

रोको टोको अभियान से नागरिकों हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक

Previous
Next

सभी के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में भोपाल शहर बनेगा
देश का सबसे स्वच्छ शहर - महापौर आलोक शर्मा

भोपाल, 22 फरवरी 2018। भोपाल शहर में उच्चस्तरीय साफ-सफाई व्यवस्था बनाने व भोपाल शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में प्रथम स्थान पर लाने के दृष्टिगत महापौर आलोक शर्मा ने वार्ड क्र. 33 स्थित भीम नगर सेवा बस्ती में चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान वहां के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे शहर में रोको टोको अभियान के माध्यम से नागरिक स्वयं जागरूक हुये हैं और अन्य लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे है। उन्होंने भीम नगर के रहवासियों से कहा है कि हमे अपने गली, मोहल्ले को अपने घर आंगन की तरह साफ-सुथरा रखना है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को स्वच्छ बनाने हेतु प्रारम्भ किये गये स्वच्छ भारत अभियान को हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रधानमंत्री जी की मंशानुसार आगे बढ़ाया है।

महापौर शर्मा ने कहा है कि नगर सरकार स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में भोपाल शहर को स्वच्छता में सबसे अव्वल शहर बनाने हेतु पूरे मनोयोग के साथ कार्य कर रही है। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद एवं महापौर परिषद के सदस्य श्री शंकर मकोरिया द्वारा किये जा रहे विकास एवं स्वच्छता संबंधी कार्यो की सराहना की। चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद भीम नगर के पुरूष, महिला एवं बच्चों ने भी स्वच्छता जागरूकता के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये और उन्हें अपनाने का आग्रह सेवाबस्ती के रहवासियों से किया। महापौर शर्मा ने इस अवसर पर नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर महापौर परिषद के सदस्य श्री शंकर मकोरिया, दिनेश यादव, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी आसिफ नजीर के अलावा सत्यार्थ अग्रवाल, गोपाल पुष्पद, सीताराम चौरसिया, बालकिशन मौर्य सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक और निगम अधिकारी मौजूद थे।
   

महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण -2017 में हमारा शहर दूसरे नंबर पर रहा था अब तेजी से हमारा शहर बदल रहा है। भोपाल को आप सभी लोगो को सहयोग से स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लेना है। हम सभी के प्रयासों से निश्चित ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे। इस मौके पर उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदंडों के अनुरूप नगर निगम द्वारा किये जा रहे नवाचारों और कार्यो के साथ ही शहर के हर वर्ग के बीच जाकर स्वच्छता जागरूकता हेतु किये जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हम आगामी दिनों में कर्मचारी वर्ग और मीडिया के बंधुओं के बीच जाकर स्वच्छता जागरूकता हेतु चर्चा करेंगे। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता सेवकों विशेषकर वाल्मिकी एवं सुदर्शन समाज द्वारा शहर की स्वच्छता हेतु किये गये कार्यो का उल्लेख करते हुए उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
   

महापौर शर्मा ने भोपाल शहर की आबादी लगभग 23 लाख है और शहर की सफाई के लिए निगम के पास लगभग 6 हजार सफाई कर्मचारी है, जो एक बड़ी चुनौती है ऐसे में शहर को साफ-स्वच्छ रखने में नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं उनका सहयोग भी आवश्यक है। महापौर शर्मा ने भीम नगर सेवा बस्ती के रहवासियों से कहा कि वह अपने क्षेत्रों में रोको-टोको अभियान चलाए और न स्वयं गंदगी करें और न दूसरों को गंदगी करने दें। महापौर शर्मा ने कहा कि अन्य शहरों की तुलना में भोपाल शहर बहुत सुंदर एवं आकर्षक ताल तलैयों और झीलों की नगरी है और यहां की साफ सफाई व्यवस्था भी उत्कृष्ठ है। हम सब को इसकी ब्रांडिंग बड़े गौरव के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के मापदंडों के अनुरूप हमें अपने शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु जहां जो भी कमियां रह गई थीं उन्हें भी दूर कर दिया गया है।
   

महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि हमें अपने शहर की स्वच्छता के बारे में फीडबेक देने हेतु टोल फ्री नंबर 1969 पर काल करना चाहिये और अपने गु्रप के लोगो को भी फीडबेक देने हेतु उक्त नंबर पर काल करने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये। इस दौरान महापौर श्री शर्मा ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के नवाचारों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम किये हैं। समाज के प्रत्येक वर्ग के बीच जाकर स्वच्छता की अलख जगाई है जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आये हैं। हमारा शहर स्वच्छ शहर बन गया है। श्री शर्मा ने कबाड़ से जुगाड़ नवाचार के माध्यम से रोशनपुरा पर बनाये गये विशाल रेडियो का उल्लेख करते हुये कहा कि इस नवाचार के माध्यम से कबाड़ का रेडियो बनाने वाला भोपाल पहला शहर बन गया है। श्री शर्मा ने भोपाल की बारी नंबर वन की तैयारी, मेरा भोपाल स्वच्छ रहेगा, हमारा भोपाल स्वच्छ रहेगा के नारे का उद्घोष करते हुए नागरिकों को स्वच्छता के प्रति चलाये जा रहे अभियान को निरंतर जारी रखने का आग्रह भी किया।
   

इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद एवं महापौर परिषद के सदस्य शंकर मकोरिया ने महापौर आलोक शर्मा के नेतृत्व में निरंतर शहर में किये जा रहे विकास के कार्यो का उल्लेख करते हुये स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत उनके क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता हेतु किये गये प्रयासों की जानकारी दी और भीम नगर सेवा बस्ती के रहवासियों द्वारा स्वच्छता अभियान में किये गये सहयोग की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने स्वच्छता के गीत गाकर मनोरंजन किया एवं स्वच्छता का संदेश भी दिया।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26568946

Todays Visiter:4039