20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मुख्यमंत्री ने झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया के पक्ष में रोड शो एवं जनसभा की

Previous
Next

भोपाल, 30 सितम्बर 2019, मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि कांग्रेस वचन देती है जबकि भाजपा सिर्फ घोषणाओं और जुमलों की राजनीति करती है। श्री नाथ ने नागरिकों से अपील की कि वे झाबुआ के विकास का एक नया इतिहास बनाने के लिए उपचुनाव में कांग्रेस को वोट दें। मुख्यमंत्री आज कांग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया का नामांकन दाखिल करवाने झाबुआ पहुँचे थे। उन्होंने रोड शो करने के बाद विशाल आमसभा को भी संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झाबुआ का नया इतिहास बनाना है और झाबुआ का झंडा विधानसभा में लहराना है तो झाबुआ से कांग्रेस को विजयी बनाना होगा। उन्होंने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सेठ साहूकारों की पार्टी है। भाजपा के नेताओं को सिर्फ मुंह चलाना आता है, शिवराज सिंह मामा-मामा चिल्ला कर अपनी कलाकारी दिखलाते है। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर के बाद भाजपा के नेता झाबुआ से गायब हो जायेगे एक भी नहीं दिखेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है। नाथ ने कहा कि जैसे छिंदवाड़ा के लोगों का मुझ पर अधिकार है, उसी तरह से झाबुआ के लोगों का भी मुझ पर अधिकार रहेगा। उन्होंने कहा जब कांग्रेस ने सत्ता सम्हाली तो तिजोरी खाली थी लेकिन उसके बाद भी हमने किसानों का कर्जा माफ किया। उन्होंने नौजवानों से आव्हान करते हुए कहा कि नौजवान समझदार है और प्रदेश का भविष्य उनके हाथों में है। उन्होंने जनता से अपील की कि एक बार झाबुआ से कांग्रेस को मौका दें। 21 अक्टूबर को हाथ के पंजे पर बटन दबाकर कांतिलाल भूरिया को विजय बनावें। इस अवसर पर कांग्रेस उम्मीदवार श्री कांतिलाल भूरिया एवं जेवियर मेड़ा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को गदा भेंट की गई।

कार्यक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन, लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ,महिला बाल विकास मंत्री सुश्री विजय लक्ष्मी साधौ, श्री विक्रांत भूरिया, विधायकगण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता उपिस्थत थे। सभा के पश्चात रैली के रूप में श्री कमल नाथ श्री कांतिलाल भूरिया के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुँचे और कांग्रेस उम्मीदवार श्री कांतिलाल भूरिया ने अपना नामाकंन फार्म रिटर्निग अधिकारी को प्रस्तुत किया।

झाबुआ-अलीराजपुर में दुर्गोत्सव पर गरबा कार्यक्रमों की समय-सीमा बढ़ायी जाये: धनोपिया

प्रदेश कांगे्रस के प्रवक्ता एवं प्रभारी चुनाव आयोग कार्य जे.पी. धनोपिया ने कहा है कि इस समय पूरे देश में नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है और झाबुआ में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया भी चल रही है। नवरात्रि के अवसर पर पूरे देश में गरबा महोत्सव का आयोजन भी जगह-जगह आयोजित होता है।
धनोपिया ने कहा कि ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि झाबुआ और अलीराजपुर में जहां पर विधानसभा उपचुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है, वहां पुलिस द्वारा जबरन रात्रि 10 बजे ही गरबा कार्यक्रम को बंद करा दिया जाता है, जिससे विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती हैं, जो न्यायोचित नहीं है।
धनोपिया ने झाबुआ-अलीराजपुरा के नागरिकों और उनकी धार्मिक भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उक्त क्षेत्र में गरबा हेतु समय-सीमा बढ़ाकर रात्रि 12 बजे तक गरबा महोत्सव की अनुमति प्रदान की जाये, ताकि आम जनता की धार्मिक भावनाओं पर विपरीत प्रभाव न पड़े।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26569893

Todays Visiter:4986