24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

विमुद्रीकरण से उत्पन्न चुनौती को अवसर के रूप में बदलें- चौहान

Previous
Next

सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग कर मतदान केन्द्र तक संवाद स्थापित करें- भगत

भोपाल। ‘कैशलेस भारत अभियान’ पर भारतीय जनता युवा मोर्चा और आईटी विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला का प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि देश में कालेधन की व्यवस्था का मूलोच्छेदन करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को विमुद्रीकरण की घोषणा करके ईमानदार व्यक्तियों को राहत और सुरक्षा प्रदान की है। लेकिन जिनका कालेधन की व्यवस्था से प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष सरोकार रहा है वे कुंठाग्रस्त होकर विमुद्रीकरण को लेकर जनता में भ्रम फैला रहे है। विमुद्रीकरण के साथ सरकार ने कैशलेस सोसायटी के गठन का अभियान आरंभ किया है, जिससे जहां एक ओर वित्तीय सुरक्षा हासिल होगी, वहीं दूसरी ओर कर अपवंचन की दुष्प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा। सरकार के खजाने में टैक्स की रकम आयाचित रूप से जमा होती जायेगी।

नंदकुमार सिंह ने कहा कि कैशलेस सोसायटी का गठन हमारे समक्ष चुनौती है, जिसे हमें अवसर के रूप में बदलकर समाज को आर्थिक और वित्तीय कवच प्रदान करना है, इसे वरदान साबित करना है। उन्होनें युवा मोर्चा और आईटी विभाग कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इस दिशा में युवा शक्ति ऊर्जित करें और रचनात्मक दिशा देकर कैशलेस भारत अभियान को सफल बनाने में पूरे जुनून के साथ जुट जायें। पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे, आईटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय, प्रदेश संयोजक शिवराज सिंह डाबी ने कैशलेस इकोनोमी को कार्यरूप में परिणित करने का आग्रह किया।

उन्होनें कहा कि हमारी पहुंच गली, मोहल्ले, घर-घर, स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक परिसरों, हाट-बाजारों, कल-कारखानों, खेत-खलिहानों तक हो, इसके लिए हमें सूचना क्रांति द्वारा प्रदत्त सभी संसाधनों का सघन उपयोग करना होगा। इस विधा में युवा शक्ति अपनी ऊर्जा को उत्तम ढंग से प्रयोग कर जन-जन के बीच में पहुंचेंगी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तुत कैशलेस इकोनोमी को जन-जन में लोकप्रिय बनानें में सफल होगी। उन्होनें कहा कि प्रदेश स्तरीय कार्यशाला के बादयुवा मोर्चा और आईटी विभाग जिलो-जिलो में डिजिटल साक्षरता अभियान और कैशलेस इकोनोमी का संदेश पहुंचायेगी और नकदी रहित लेनदेन को आम आदमी के दैनंदिन जीवन में व्यवहार के रूप में बदलनें में सफल होगी, इसके लिए कार्यशालाएं आरंभ होगी। उन्होनें कहा कि नकदी रहित लेनदेन आसान व सुरक्षित है।

पार्टी ने इस कैशलेस भारत अभियान को मंडियों, फेरीवालों, ऑटो-चालकों में लोकप्रिय बनाने का अभियान सघनता से आरंभ कर दिया है, जिस पर जनता ने अच्छी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और नकदी रहित लेनदेन में अपनी रूचि दिखायी है। उन्होनें कहा कि वर्तमान दौर में एक वैचारिक लड़ाई चल ही है, उसे हमें समझना होगा और उन देश विरोधी ताकतों को जबाव देने के लिए तत्पर रहना होगा। उन्होनें उपस्थित कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा ऐसे अनेक लोग है, जिन्होनें मिशन-2013 और मिशन-2014 में सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी संगठन का काम किया और वे अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे है। युवा मोर्चा और आईटी विभाग ऐसे और लोगों तक अपनी पहुंच बनाये और उन्हें पार्टी संगठन से जोड़ने का काम करे।

इस अवसर पर डिमान्सट्रेशन के जरिये डिजिटल लेन-देन, ई-बटुआ के लाभ से सभी को अवगत कराया और जिलों से आये आईटी विभाग के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

 

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26596332

Todays Visiter:5971