20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

केंद्रीय सुरक्षाबलों के 84 हज़ार पद खाली, जल्द निकलने वाली हैं बंपर वैकेंसी

Previous
Next
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के विभिन्न विंग में करीब 84 हजार पद खाली हैं. सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में यह जानकारी दी. लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि रिटायरमेंट, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति और शहादत के कारण वैकेंसी लगातार बढ़ती रही है. विभिन्न ग्रेडों के तहत औसतन 10 फीसदी पद हर साल खाली होते हैं और इन रिक्तियों को भरने के लिए एक सतत प्रक्रिया चलती रहती है. वर्तमान में 84,037 पद खाली हैं.

इन खाली पदों पर बहाली के लिए सरकार जल्द ही बड़ा कदम उठाएगी. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आने वाले समय में यह एक बड़ा मौका होगा.

यहां खाली हैं पद

बता दें कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भारत-तिब्बत सीमा बल (आईटीबीपी) और असम राइफल्स में ये वैकेंसी हैं.

कहां कितने पद हैं खाली

सीआरपीएफ- 22, 980 पद बीएसएफ - 21, 465 पद एसएसबी - 18,102 पद सीआईएसएफ- 10,415 पद आईटीबीपी - 6, 643 पद असम राइफल्स- 4, 432 बता दें कि 2017 में कांस्टेबल के 57 हजार 268 और 2018 में 58, 373 पदों पर भर्ती की गई.



साभार- न्‍यूज 18
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26572194

Todays Visiter:7287