20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

ताजमहल का दीदार करेंगे कनाडा के PM, आम पर्यटकों को नहीं मिलेगी एंट्री

Previous
Next

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो रविवार को ताजमहल का दीदार करने आ रहे हैं। वह सुबह 9.40 से 11.40 तक ताजमहल का दीदार करेंगे। इस दौरान आम पर्यटकों के लिए ताज महल में प्रवेश बंद रहेगा।  एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद डा. भुवन विक्रम ने बताया कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रडो प्रतिनिधिमंडल के साथ ताजमहल देखने आएंगे। सुबह 9.40 से 11.40 तक ताजमहल के प्रवेश द्वार आम पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे।

ताजमहल की तीनों टिकट खिड़कियां एक घंटे पहले यानी सुबह 8.40 पर ही बंद कर दी जाएंगी। दोपहर में 11.40 तक या कनाडाई प्रधानमंत्री के वापस जाने तक ताजमहल बंद रहेगा। रविवार होने के कारण कनाडाई प्रधानमंत्री का दौरा आम पर्यटकों को परेशान करेगा। सुबह ताज जिस समय से बंद किया जाएगा, उसी वक्त गतिमान, शताब्दी, ताज और अन्य ट्रेन आगरा आती हैं।

इसके अलावा एक्सप्रेस वे से भी पर्यटक उसी समय आगरा पहुंचते हैं। ताज के गेटों पर इन सैलानियों के पहुंचने से भीड़ लग जाएगी। अगर दौरा लेट हुआ तो पर्यटकों को दोपहर एक बजे तक परेशान होना पड़ सकता है। कनाडाई प्रधानमंत्री के ताज दीदार के लिए स्मारक दो घंटे सुबह बंद रहेगा। इस जानकारी के बाद टूर आपरेटरों ने ग्रुप के कार्यक्रमों में बदलाव किया है।


दिन में 12 बजे के बाद पहुंचे ताजमहल
वह दिल्ली से सुबह आगरा आने वाले पर्यटकों को पहले आगरा किला और फतेहपुर सीकरी दिखाने जाएंगे। लंच के बाद दोपहर में ताजमहल का दीदार कराएंगे। ऐसे में अगर आप भी बिना परेशानी के ताज देखना चाहते हों तो दोपहर 12 बजे के बाद ही ताजमहल पहुंचें। उससे पहले आगरा के अन्य स्मारकों का भ्रमण किया जा सकता है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आगरा भ्रमण के दौरान ताजमहल पांच घंटे तक बंद रहा था।

साभार- अमर उजाला

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26570652

Todays Visiter:5745