17-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मध्‍यप्रदेश में 15 जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव की सुगबुगाहट

निर्वाचन आयोग की सहमति से ही होगी नई पदस्‍थापना

राजकाज न्‍यूज, भोपाल

मध्‍यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच 15 जिलों में 24 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की धमक भी सुनाई देने लगी हैं। एक ओर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है, जिसमें मंत्रिमण्‍डल के विस्‍तार की चर्चाएं जोरों पर है, वहीं दूसरी ओर मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से राज्‍य शासन को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, सागर, रायसेन, इंदौर, देवास धार, मंदसौर एंव आगर मालवा के कलेक्टर, एंव जिला निर्वाचन अधिकारियों को 24 उप चुनाव को लेकर स्‍थानान्‍तण एवं पदस्‍थापना पर रोक लगाने की जानकारी दी हैं। इन प्रभावित क्षेत्रों में कोई भी तबादला एवं पदस्‍थापना बिना निर्वाचन आयोग की सहमति के नहीं की जा सकेगी।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निम्नानुसार विधान सभा क्षेत्रों में उप चुनाव की घोषणा निकट भविष्य में की जावेगी- 

05-जौरा, 05-सुमावली, 06-मुरैना, 07-दिमनी, 08 अम्बाह (अजा) 12 मेहगांव, 13-गोहद (अजा) 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर (पूर्व). 19-डबरा (अजा) 21-भाण्डेर (अजा) 23-करैरा(अजा), 24-पोहरी 32-अशोकनगर (अजा)
34-गुना 28-बमोरी, 7-सुरखी
87-अनुपपुर (अजजा) 142-सांची (अजा) 211-सांवेर (अजा) 172- हाटपिपल्या
202-बदनाव
मंदसौर
आगर मालवा
226-सुवासरा
166- आगर
उपरोक्‍त सभी विधानसभा क्षेत्रों में अब बिना निर्वाचन आयोग की सहमति के तबादला अथवा पदस्‍थपना में फेरबदल नहीं किया जा सकेगा। यहां यह भी चर्चाएं है कि कोरोना संक्रमण के कारण स्थितियां सामान्‍य होने के बाद ही चुनाव तिथियों की घोषणा होगी। लेकिन निर्वाचन आयोग ने फिर भी अभी से पदस्‍थापनाओं को लेकर निर्देश दे दिये हैं।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26542359

Todays Visiter:2681