30-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सलमान खान के घर पर चली गोलियां, बिश्‍नोई गैंग ने ली जिम्‍मेदारी, सुरक्षा घेरा बढ़ा

Previous
Next

सलमान के घर पर गोलियां चलाने वाले दो की तस्‍वीरें सामने आई

मुम्‍बई, सुप्रसिद्ध फिल्‍म अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच एक्‍शन में आ गई है। रविवार अल सुबह 4:55 बजे मुंबई स्‍थ‍ित एक्‍टर के घर गैलेक्‍सी अपार्टमेंट के बाहर दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने 4-5 गोलियां दागी। इसके बाद से ही दोनों फरार हैं। घटना के फौरन बाद जहां पुलिस में हरकत में आ गई, वहीं दिनभर सलमान खान के घर पुलिस अध‍िकारियों का आना-जाना लगा रहा। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 15 टीमें बनाई हैं। ये टीम अलग-अलग एंगल से मामले की जांच में जुट गई है, जिसमें गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई के भाई अनमोल बिश्‍नोई का वह फेसबुक पोस्‍ट भी है, जिसमें उनसे हमले की जिम्‍मेदारी ली है। ज‍िस वक्‍त यह वारदात हुई, उस वक्‍त सलमान घर में ही थे। एक ओर जहां इसके बाद एक्‍टर और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रात्रि में सामने आई खबर के अनुसाार अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर रविवार तड़के हमलावरों में से दो हमलावरों की पहली तस्वीर सामने आई है। एक हमलावर काली और सफेद टी-शर्ट में नजर आ रहा है। वहीं, दूसरा लाल टी-शर्ट में दिख रहा है। सीसीटीवी फुटेज से ये तस्वीर हाथ लग पाई है। इस तस्वीर के आधार पर दोनों की सरगर्मी से तलाश तेज हो गई है। पुलिस, दोनों को ढूंढने में जुटी हुई है। शुटर्स को लेकर महत्वपूर्ण सुराग सेंट्रल एजेंसियों के हाथ लगे हैं।

दोनों अज्ञात शख्सों ने सलमान के अपार्टमेंट को निशाना बनाया है। दीवार पर भी गोलियों के निशान मिले हैं, जिसके बाद पुलिस और फॉरेसिंक टीम जांच में जुट गई है। क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीम ने घटनास्थल का दौरा भी किया है। सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से खतरा है। यह दोनों कई बार धमकी दे चुके हैं और इन्होंने अपनी शूटर भी भाईजान पर हमला करवाने के लिए कई बार भेजे हैं। बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समाज से है। यह लोग जानवरों को मुख्यतौर पर हिरण को भगवान के समान पूजते हैं। वो काले हिरण की पूजा करते हैं ऐसे में जब से सलमान खान का नाम काला हिरण शिकार केस में आया है तब से ही लॉरेंस ने सलमान को जान से मारने की धमकी दी है। 

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम 
रिपोर्ट्स की मानें तो सुबह 04:50 पर दो अंजान लोगों ने सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर से 3-4 बार राउंड हवाई फायरिंग की है। अज्ञात शूटर बाइक से आए थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए। दोनों ने हेलमेट पहना था जिसके कारण उनका चेहरा नहीं दिख पाया है लेकिन मामले की जांच के लिए भाईजान के घर फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है। मुंबई की बांद्रा पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। सलमान खान के सुरक्षा गार्ड के बयान के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया क‍ि दोपहर के आसपास सेंट मेरी चर्च के बाहर हमलावर की मोटरसाइकिल लावारिस हालत में मिली है। पुलिस घटना के वक्त सलमान के घर के आसपास लगी सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है। इसमें से एक फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें हेलमेट लगाए अज्ञात हमलावरों को देखा जा सकता है।
खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है और परेशान हो गया है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक सलमान खान का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन इसी बीच सलमान के पिता सलीम खान का भी रिएक्शन सामने आ रहा है। उन्होंने इस मामले में न्यूज 18 से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया साझा की, जिसमें उन्होंने सभी से ये कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में सलमान के एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया कि वे अपने परिवार को लेकर परेशान हैं। 
सीएनएन न्यूज18 से बात करते हुए सलीम खान ने कहा, बताने को कुछ नहीं है. वो केवल प्रचार चाहते हैं, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। खबर के मुताबिक, रविवार सुबह बाइक सवार दो लोगों ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चलाईं। सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में अब कांग्रेस की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड ने 'X' पर एक पोस्ट में शिंदे सरकार को घेरा है.
महाराष्ट्र सरकार पर कांग्रेस का निशाना
वर्षा गायकवाड ने कहा, अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, धक्कादायक और चिंता का विषय है। सलमान खान को लगातार धमकियां मिलती रही हैं, इसके बावजूद इस तरह की घटना होना राज्य के गृह मंत्रालय की नाकामी का सबूत है। अगर इतनी हाई सिक्योरिटी वाले व्यक्ति के यहां ऐसी घटना हो सकती है तो आम जनता का क्या?"
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26644496

Todays Visiter:2024