23-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

दिल्ली में टूटे रिकॉर्ड, 1 दिन में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा 1513 केस, आंकड़ा 23 हजार के पार

Previous
Next

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई तेजी लगातार बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को तो राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूट गए और एक दिन में 1513 मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 23645 हो गई है। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में इस महामारी की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हुई है। अबतक कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 606 पर पहुंच गया है।

मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा 1298 मामले आए थे, लेकिन बुधवार को एक दिन में 1513 नए मामलों के साथ ही सारा रिकॉर्ड टूट गया। 24 घंटे में यह अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी में कोरोना के 13497 एक्टिव केस हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं ज्यादातर कोविड पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अभी तक इलाज के बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या 9542 है। इसमें से 299 लोग बीते 24 घंटे में ठीक हुए हैं।

1513 #COVID19 cases & 9 deaths reported in Delhi today. Total number of cases in the national capital is now at 23645, including 13497 active cases & 606 deaths: Delhi health Department
Twitter
9:24 pm - 3 जून 2020

भारत में संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार

वहीं अगर देश की बात करें तो कोरोना वायरस के मामले दो लाख को पार कर गए हैं। बुधवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 8909 मामले दर्ज हुए हैं और इस बीमारी से इस दौरान 217 लोगों की मौत हुई है। अभी तक देश में इस बीमारी को मात देने वालों की कुल संख्या 100303 है। वहीं 5815 लोगों की इस महामारी की चपेट में आने से मौत हुई है। वर्तमान में देश में कोरोना के  101,497 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में 1.06 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 18 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

साभार- ला हि

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26588052

Todays Visiter:3296