24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पुल निर्माण से सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव भी होगा

Previous
Next

जनसम्‍पर्क मंत्री डॉ. मिश्र द्वारा महुअर नदी पर पुल का लोकार्पण

जनसम्‍पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज दतिया जिले में महुअर नदी पर नव-निर्मित पुल का लोकार्पण किया। ग्राम औरीना के पास 7 करोड़ रुपए की लागत से इस पुल का निर्माण किया गया है।

जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि यह पुल न सिर्फ आवाजाही की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से सकारात्मक बदलाव लाने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। बेहतर सड़कों और पुलों के निर्माण से ग्रामवासियों की दिनचर्या में भी परिवर्तन देखने को मिलता है। लोगों के समय, धन और ऊर्जा की बचत होती है।

डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि भावांतर भुगतान योजना की परिधि को और विस्तृत किया गया है। अब रबी फसल 2017-18 में चना, मसूर, सरसों और प्याज को भी शामिल कर लिया गया है। यही नहीं राज्य सरकार ने गेहूं और धान के समर्थन मूल्य के अलावा 200 रुपए प्रति क्विंटल की सहायता राशि किसानों को देने की व्यवस्था की है। मंडियों में ग्रेडिंग और पैकेजिंग संयंत्र लगाने और भण्डारण के लिए चार माह का शुल्क देने का इंतजाम भी किया गया है।

सामूहिक विवाह सम्मेलन

जनसंपर्क मंत्री ने बड़ौनी में कुशवाह समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचकर नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने इस अवसर पर ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

दंगल प्रतियोगिता

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने रावकला ग्राम में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। डॉ. मिश्र ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे पहलवानों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

विज्ञान मेले में जल संसाधन के चलित मॉडल को प्रथम स्थान

जल संसाधन, जनसंपर्क और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने विभागीय अधिकारियों को विज्ञान मेले में सिंचाई परियोजना के मॉडल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर बधाई दी। बीएचईएल दशहरा मैदान, भोपाल में 12 फरवरी को सम्पन्न 4 दिवसीय मेले में विभिन्न महाविद्यालयों, संस्थाओं, विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने जल संसाधन विभाग के इस मॉडल का अवलोकन किया। साथ ही पूर्ण और निर्माणाधीन परियोजना का विवरण छायाचित्र एवं एलईडी बोर्ड से माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और विज्ञान भारती द्वारा हाल ही में भोपाल में लगाए गए विज्ञान मेले में अनेक विभाग के स्टॉल पर विभागीय गतिविधियों को विवरण प्रदर्शित किया गया। मेले में जल संसाधन विभाग द्वारा विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं की जानकारी के साथ ही बैतूल जिले की पारस डोह मध्यम सिंचाई परियोजना का चलित मॉडल प्रदर्शित किया गया। परियोजना के माध्यम से बैतूल जिले में 17 हजार 785 हेक्टेयर क्षेत्र में 40 ग्रामों के लिए सिंचाई की जा सकेगी। योजना में बांध का निर्माण भी लगभग पूर्ण हो चुका है। आने वाले 2 वर्ष में परियोजना पूर्ण हो जाएगी।

परियोजना की लागत 488 करोड़ रुपए है। मेला आयोजन समिति द्वारा पारस डोह सिंचाई परियोजना के चलित मॉडल को सर्वश्रेष्ठ माना गया। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन द्वारा इस मॉडल को राज्य सरकार द्वारा प्रदर्शित सभी मॉडल में प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26596057

Todays Visiter:5696