18-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

छात्रा को ब्लैकमेल करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Previous
Next

अश्‍लील फोटो वायरल करने के नाम पर किया था नाबालिग को ब्लैकमेल
भोपाल निवासी 02 आरोपी साइबर क्राइम के शिकंजे में


ऽ    इन्स्टाग्राम पर की थी नाबालिग से दोस्ती,
ऽ    दोस्ती कर मांगे पीडिता के अष्लील फोटो
ऽ    अष्लील फोटो दिखाकर की अडीबाजी
ऽ    वाॅट्स एप पर भेजे अष्लील फोटो एवं मैसेज,
ऽ    नाबालिग से ऐठे 95 हजार रूपये
ऽ    ब्लैकमेलरों ने छात्रा की कान की बाली तक हडपी
ऽ    खुद पैसे वसूली करने के बाद दोस्तों को बताया
ऽ    दोस्तों ने भी अडीबाजी कर वसूले रूपये
ऽ    भारतीय दण्ड विधान की धारा 354सी, 354डी, 384, भादवि
ऽ    आई.टी.एक्ट की धाराएं 66ई,67ख


फरियादी ने एक लिखित आवेदन में बताया कि उसकी पुत्री को उसके वाटँसएप पर गंदे गंदे अश्लील मेसेज एवं काल किये जा रहे है, तथा उसे ब्लैकमेल कर दो व्यक्तियों द्वारा कीमती जेवरात एवं पैसे ऐठ लिये गए है। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आवेदक की पुत्री को समाज में बदनाम करने की नियत से धमकी देकर ब्लैकमेल कर जेवरात एवं पैसे ऐठ लिये गए। जिसकी जानकारी मिलते ही फरियादी ने साइबर क्राइम भोपाल में रिपार्ट दर्ज कराई।
 
साइबर क्राइम पुलिस भोपाल ने फरियादी की षिकायत पर धारा 354सी, 354डी, 384, भादवि, 66ई,67ख ,वं 11,(1,2,3,4) 12, 13 सी 14 पाक्सो , पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। फरियादी की पुत्री को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जिन सोषल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से ब्लैकमेल किया जा रहा था, साइबर पुलिस के द्वारा उक्त प्रकरण में उपयोग हुए सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त की गई। प्राप्त जानकारी में फरियादी की पुत्री को ऐजाज एहमद पुत्र आफाक एहमद निवासी चैवदार पुरा रोड कमला पार्क भोपाल के नाम पर चलना पाया गया जो वक्फ वोर्ड मे दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्य करता पाया गया, संदेही ऐजाज को पूछताछ हेतु साइबर थाना लाया गया पूछताछ में ऐजाज ने बताया कि उसकी दोस्ती पीडिता से प्देजतंहतंउ पर हुई थी। जिसके बाद ऐजाज ने पीडिता को झांसे में फसाकर बहला फुसलाकर उसकी अश्लील फोटो प्राप्त की फिर इन अश्लील फोटो को उसके परिजनो को भेजने तथा सोशल मीडिया में वायरल करने का भय दिखा कर ब्लैक मेल करने लगा तथा पीडिता से सोने के आभूषण एवं 45 हजार रूपये डरा धमका कर ले लिये। इसी दरम्यान ऐजाज ने अपने दोस्त फाजिल का परिचय भी पीडिता से कराया तथा फाजिल ने ऐजाज के पास उससे अश्लील फोटो के बारे में बताकर पीडिता से 50 हजार रूपये धमकाकर ले लिये । ब्लैकमेल में प्राप्त राषि से आरोपी फाजिल द्वारा एक सेकेण्ड हेण्ड आईफोन खरीदा जिसे पुलिस ने जप्त किया है साथ ही 15 हजार नगद जप्त किये है।

विस्तृत जानकारी आरोपी:-
1. आरोपी - ऐजाज एहमद पुत्र आफाक एहमद उम्र 25 साल निवासी चैवदार पुरा रोड कमला पार्क भोपाल , शैक्षणिक योग्यता - बीकाॅम
व्यवसाय - दैनिक वेतनभोगी, म0प्र0 वक्फ बोर्ड भोपाल

2. आरोपी - फाजिल हसन पुत्र आरिफ हसन उम्र 19 साल निवासी -  जोगीपुरा, भोपाल।
शैक्षणिक योग्यता - 10वी
व्यवसाय - कपडे की दुकान में सेल्समेन

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26555474

Todays Visiter:7598