20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

BJP का बड़ा फैसला, बीजेपी छत्तीसगढ़ राज्य के एक भी सांसद को नहीं देगी लोकसभा का टिकट

Previous
Next

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कहा कि भाजपा इस चुनाव में प्रदेश के सभी 10 सांसदों को बदल देगी. एनआई के अनुसार, उन्होंने कहा कि पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) ने इसकी मंजूरी दे दी है. पिछले साल हुए विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. उसे अपनी सत्ता गवानी पड़ी थी. कहा जा रहा है कि यही वजह है कि भाजपा ने अपनी सभी मौजूदा सांसदों का टिकट काटने का फैसला किया है. वहीं, उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा)  मुरली मनोहर जोशी का टिकट कानपुर से काट सकती है. इनकी जगह पार्टी उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को टिकट दे सकती है. कहा जा रहा है कि राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह को एटा से टिकट दिया जा सकता है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपने 24 प्रत्याशियों का लिस्ट जारी किया है.

लिस्ट के तहत बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह किस्मत वाले हैं. वे इस बार भी लखनऊ से ही ताल ठोकेंगे. वहीं, स्मृति ईरानी इस बार भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से मैदान में उतड़ेंगी. इसी तरह केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा नोएडा, फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी मथुरा, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ग़ाज़ीपुर और वीरेंदर सिंह भदोही से चुनावी दंगल में कूद सकते हैं. वहीं, रमाशंकर कठेरिया को आगरा, राघव लखनपाल को सहारनपुर, सत्यपाल सिंह को बागपत और कीर्ति वर्धन सिंह को गोंडा से टिकट दिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, कंवर सिंह तंवर अमरोहा, महेंद्र नाथ पांडे चंदौली, संतोष गंगवार बरैली, विनोद सोनकर कौशाम्बी और कृष्ण राज शाहजहांपुर से चुनाव लड़ सकते हैं.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26566960

Todays Visiter:2053