20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

बीजेपी नेताओं ने गिनाई मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियां

Previous
Next

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनौतियों को अवसर में बदलाः विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में देश सदियों से चली आ रही चुनौतियों से न सिर्फ उभरा बल्कि न्यू इंडिया की आधारशिला भी रखी गयी। यही कारण है कि नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष सामाजिक, आर्थिक दृष्टि के साथ ही ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा हुआ है। चाहे राम मंदिर निर्माण की बात हो अथवा सीएए, तीन तलाक की बात हो या 35 ए। ऐसे अनेक विषय है जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी जी ने दृढ़ता के साथ पूरे किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने चुनौतियों को अवसर में बदलने का काम किया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने जबलपुर में पत्रकार वार्ता में कही।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में अभियान प्रारंभ हुआ है। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों में अभियान की शुरूआत हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को अभियान के तहत जबलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों को मोदी सरकार के कार्यकाल में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय और किए गए कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कश्मीर पीडितों को न्याय दिया

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक वर्ष में ऐसे निर्णय लिए है जो वर्षों से कांग्रेस ने राजनैतिक हित अथवा वोट बैंक के कारण लटकाए रखा था। धारा 370 हटाने के लिए जनसंघ की स्थापना हुई और हमारे नेता डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान भी कश्मीर के लिए हुआ। धारा 370 को लेकर हमारे कई कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया है। आज हमें गर्व होता है कि भाजपा नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर बता दिया की कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय को कुछ लोग राजनैतिक दृष्टि से भले ही देखते हो लेकिन मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से कश्मीर पीड़ितों को न्याय मिला है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह ने धारा 370 हटाकर जम्मू कश्मीर को मुख्य धारा से जोड दिया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार नागरिकता संशोधन कानून लाकर मोदी सरकार ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित हो रहे हिन्दू, सिख, बौद्ध, ईसाई और पारसी अल्पसंख्यकों को न्याय देने का काम किया है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को एक दमदार फैसला बताते हुए कहा कि यह पहला अवसर है कि किसी सरकार ने सेना को अधिकार संपन्न बनाया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश पर राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरूकर करोड़ों लोगों की आस्था का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक का निर्णय मुस्लिम समाज की बहनों के सम्मान की स्थापना और अत्याचार से मुक्ति के रूप में देखा जायेगा।

जनता ने देश का नेता बनाया, अपने कामों से दुनिया के नेता बन गए मोदी : कैलाश विजयवर्गीय

मोदी जी ने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इस देश का नेतृत्व संभाला। देश की जनता ने तो मोदीजी को भारत का नेता बनाया था, लेकिन इन 6 वर्षों में मोदी जी अपनी दूरदृष्टि से काम करते हुए दुनिया के नेता बन गये हैं। मोदी जी जब भी देश के बाहर जाते हैं, उनका सम्मान होता है। वे दुनिया के टॉप फाइव लीडर्स में से एक हैं। हमें यह कहते हुए गर्व होता है कि आजादी के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की प्रशंसा पूरी दुनिया कर रही है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने मीडिया को मोदी सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियां भी बताईं।

मोदी जी ने पूरा किया देशवासियों का सपना

विजयवर्गीय ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में जो भी निर्णय लिये गये, उनमें देशहित सर्वोपरि रहा।  देश की आजादी के बाद से ही कश्मीर में लागू की गई धारा 370 को हटाने के लिये उस समय के  जनसंघ के नेताओं ने कश्मीर की जेलों को भर दिया था। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने इसी मुद्दे पर  पहला बलिदान दिया। भारतीय जनता पार्टी ने नारा दिया जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है और सारा का सारा है। देश के लोगों को लगता था कि कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटना बहुत मुश्किल है,  लेकिन मोदीजी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाहजी की चाणक्य नीति से एक ही दिन में यह धारा कश्मीर से हट गई। देशवासियों ने जो सपना देखा था वह मोदीजी के नेतृत्व में पूरा हुआ।

एक वर्ष में लिये साहसिक और क्रांतिकारी निर्णय

विजयवर्गीय ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष कई उपलब्धियों से भरा पड़ा है। इस दौरान कई साहसिक व क्रांतिकारी निर्णय लिये गये। दूसरी बार मोदी सरकार के सत्ता में आते ही जम्मू- कश्मीर से धारा 370 धाराशायी हो गई। मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक के अभिशाप से मुक्ति मिली। देश के लोगों का अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ। केंद्र सरकार ने वो समस्त दस्तावेज न्यायालय को उपलब्ध कराए, जिनके सत्यापन के बाद सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेसी हमेशा हमारे नारे ‘मंदिर वहीं बनायेंगे’  पर ताना देते थे कि ‘तारीख नहीं बतायेंगे’। लेकिन अब मंदिर निर्माण शुरू भी हो चुका है। मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लागू किया, ताकि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से प्रताड़ित होकर आए शरणार्थियों को देश की नागरिकता मिल सके। मोदी सरकार ने यूएपीए के जरिए आतंकवाद पर नकेल कसी तथा आर्थिक सुधारों को और तेज किया गया।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26570663

Todays Visiter:5756