19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भाजपा ने प्रदेश भर में अंबेडकर जयंती मनाई

Previous
Next

चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष ने भारतरत्न डाॅ. अंबेडकर का पुण्य स्मरण किया
बाबा साहब की जन्मभूमि महू पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की

   

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों एवं मण्डल केंद्रों में रविवार को भारतरत्न, संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई। भोपाल में बोर्ड आफिस चौराहा  स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह  चौहान एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने जबलपुर में अंबेडकर चैक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसी प्रकार प्रदेश भर में हुए कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यकर्ताओं ने लगाएं डाॅ. भीमराव अंबेडकर अमर रहें के नारे

भोपाल में बोर्ड आफिस चौराहा स्थित भारतरत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह  चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता व सांसद श्री आलोक शर्मा, महापौर श्री आलोक शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री विकास विरानी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ‘डाॅ. भीमराव अंबेडकर अमर रहें’ और ‘जब तक सूरज-चांद रहेगा बाबा साहब का नाम रहेगा’ के नारे लगाए। पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, श्री सत्यार्थ अग्रवाल, श्री सुधीर जाचक, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री बारेलाल अहिरवार, श्री किशन सूर्यवंशी, श्री जसवंत राव, श्री राजकुमार विश्वकर्ता, श्री पप्पू विलास सहित बड़ी संख्या में पार्टी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
बाबा साहब की जन्मस्थली पहुंचे कार्यकर्ता
   

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो ने मोर्चा पदाधिकारियों के साथ बाबा साहब की जन्मस्थली अंबेडकर नगर महू पहुंचकर भारतरत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर श्री कैरो ने कहा कि हम सब को बाबा साहब अंबेडकर जी के बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। अंबेडकर जी के विचारों पर चलने वाला एकमात्र राजनीतिक दल भाजपा ही है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकारों ने बाबा साहब की स्मृतियों से जुड़े स्थानों को सहेजकर पंचतीर्थ का निर्माण किया है। वास्तव में पंचतीर्थ का निर्माण ही महामानव को सच्ची श्रृद्धांजलि है। उनके साथ मोर्चा के महामंत्री श्री मुकेश टटवाल, श्री शैलेष गिरजे, श्री संतोष झाड़ियां, श्री गुलाब राजोरा सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
   

उज्जैन में टावर चैक स्थित अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री पारस जैन, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर चिंतामणि मालवीय, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक श्री मोहन यादव, जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी, श्री धनंजय शर्मा, मोर्चा अध्यक्ष श्री मनोज मालवीय सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाबा साहब ने समरसता के भाव को आगे बढ़ाया: राकेश सिंह

जबलपुर, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ना सिर्फ देश के संविधान को बनाया बल्कि समरसता के उस भाव को भी आगे बढ़ाया है जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। अंबेडकर जी ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने देश की अखंडता एवं एकता के लिए सतत प्रयास किया उन्होंने ऐसे संविधान का निर्माण किया जिसमें से सभी वर्गों को समानता का भाव मिले। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने रविवार को जबलपुर में अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम में कही।
    देश के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रविवार को प्रदेश भर में कार्यक्रम संपन्न हुए। जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री राकेश सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ अंबेडकर चैक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

पिछड़ा वर्ग मोर्चा के लोकसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत सिंह कुशवाह ने प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के लोकसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित किए हैं।
   

जिसमें भोपाल श्री रामनिवास गुर्जर प्रभारी एवं श्री जमना सेन, श्री रूपेश पाटिल सहप्रभारी, मुरैना श्री मुकेश सिंह यादव प्रभारी एवं श्री बारेलाल राजपूत, श्री परमार सिंह गुर्जर सह प्रभारी, भिण्ड श्री केदार सिंह वर्मा प्रभारी एवं श्री अजीत सिंह घुरैया सह प्रभारी, ग्वालियर श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर प्रभारी एवं श्री जण्डेल सिंह गुर्जर, श्री राव साहब गुर्जर सह प्रभारी, गुना श्री रामस्वरूप रावत प्रभारी एवं श्री विनोद राठौर, श्री रामवीर यादव सह प्रभारी, सागर श्रीमती सारिका वर्मा प्रभारी एवं श्री विजय जाट सह प्रभारी, टीकमगढ़ श्रीमती सरोज राजपूत प्रभारी एवं श्री संजीव वर्मा सह प्रभारी, दमोह श्री अक्षय नामदेव प्रभारी एवं सत्येंद्र साहू सह प्रभारी, खजुराहो श्री शैतान सिंह पाल प्रभारी एवं श्री देवेन्द्र सोनी सह प्रभारी, सतना श्री संतोष सोनी प्रभारी एवं श्री वालेन्द्र विश्वकर्मा, श्री भारत ताम्रकार सह प्रभारी, रीवा श्री अनिल चैरसिया प्रभारी एवं श्री विशम्भर पटेल सह प्रभारी, सीधी श्री शंकर प्रसाद सोनी प्रभारी एवं श्री राजमणी साहू, श्री दिलीप शाह सह प्रभारी, शहडोल श्री रमापति जायसवाल प्रभारी एवं श्री हरीश विश्वकर्मा, श्री भागीरथी पटेल सहप्रभारी, जबलपुर श्री रविकरण साहू प्रभारी एवं श्री हरि सिंह लोधी, श्री भोलाशंकर सोनी, श्री कैलाश साहू सह प्रभारी, मण्डला श्री राजेन्द्र चैकसे एवं श्री प्रमोद पटेल, श्री राजेश चैरसिया सहप्रभारी, बालाघाट श्री अनिल घुवारे प्रभारी एवं श्री सूरज ब्रम्हे सह प्रभारी, छिंदवाड़ा श्री सुरेन्द्र राठौर प्रभारी एवं श्री कमलेश लोखण्डे, श्री राजू नंदवंशी सह प्रभारी, होशंगाबाद श्री रामकिशोर नंदवंशी प्रभारी एवं श्री महेन्द्र सोनी सहप्रभारी, विदिशा श्री पूनमचंद्र पटवारे प्रभारी एवं श्री दीपक चैरसिया, श्री दीपक नरवरिया सहप्रभारी, राजगढ़ श्री जगदीश पंवार प्रभारी एवं श्री रामनारायण दांगी, श्री अनिल महेश्वरी सहप्रभारी, देवास श्रीमती संगीता सोनी एवं श्री बाबूलाल वर्मा पूर्व विधायक, श्री राजू गवली सहप्रभारी, उज्जैन श्री शील लश्करी प्रभारी एवं श्री धीरज आंजना सहप्रभारी, रतलाम श्री विजय चैधरी प्रभारी एवं श्री लोकेश राठौर सह प्रभारी, मंदसौर श्री धीरज पाटीदार प्रभारी एवं श्री मोहन पटैल, श्री कन्हैयालाल चारण सहप्रभारी, धार श्री नरेंद्र राठौर एवं श्री मस्तान सिंह मारण सहप्रभारी, इंदौर श्री मांगीलाल रेडवाल प्रभारी एवं श्रीमती राधा कुशवाह, श्रीमती मंजुला पाटीदार सहप्रभारी, खरगौन श्री लक्ष्मीनारायण साहू प्रभारी एवं श्री राजेन्द्र भावसार सहप्रभारी, खण्डवा श्री कुंदन सोनी प्रभारी एवं श्री नीलेश कौशल सह प्रभारी, बैतूल श्री राजेश कुशवाह प्रभारी एवं श्री हंस राय सह प्रभारी घोषित किया।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26557672

Todays Visiter:1401