25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भोपाल जेल एनकाउंटर प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच की घोषणा मात्र लीपापोती

Previous
Next

समूचे प्रकरण की जांच हाईकोर्ट में पदस्थ
न्यायाधीष से ही कराई जाए


भोपाल 03 नवम्बर। 3 नवम्बर प्रदेष कांग्रेस के प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया ने कहा है कि 31 अक्टूबर को भोपाल जेल में प्रधान आरक्षक रमाशंकर यादव की हत्या और 8 आतंकवादियों का जेल तोड़कर भागना बाद में पुलिस के एनकाउंटर में 8 आतंकवादियों के ढेर होने की घटना कोई छोटी मोटी घटना नहीं है जिसकी जांच एसडीएम के स्तर से कराई जाए। उक्त घटना में सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि रात में करीब 3 बजे एक प्रहरी की हत्या दूसरे को बंधक बनाना और जेल तोड़कर काल्पनिक तरीके से भागना पूरे जेल प्रषासन तंत्र और राज्य सरकार की कार्यक्षमता पर एक बड़ा प्रष्न है जिसकी जांच के लिए एसडीएम स्तर का अधिकारी मात्र एक अदना अधिकारी साबित होगा ।

धनोपिया ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जेल जाकर घटना का नाटकीय रूपांतरण कराया जो साफ तौर पर हास्यास्पद है। क्योकि घटनाक्रम को तो दर्षाया गया है लेकिन सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को डयूटी पर लगाकर नाट्य रूपांतरण कराया होता तो शायद कुछ गंभीरता नजर आती शायद कुछ अंदाज लगाया जाता कि आखिर चूक कहा हुई है बल्कि जेल के घटनाक्रम का नाट्य रूपांतरण करवाकर मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान ने जांच की दिशा ही मोड़ दी है जो निष्चित रूप से जांच को प्रभावित करेगी।

धनोपिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वे घडि़याली आंसू बहाने की बजाय उस षडयंत्र की जांच ईमानदारी से कराये जिससे यह निष्पक्ष जांच हो और पूरे षडयंत्र का खुलासा हो सके कि जेल में प्रधान आरक्षक रमाषंकर यादव की शहादत निराधार न जाए इसलिए जेल एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच एसडीएम से कराये जाने की नौटंकी की बजाए माननीय उच्च न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीष से कराई जाए जिससे पूरे षडयंत्र का पर्दाफाष हो सके ।

कर्ज न चुकाने वाले को क्या कहते हैं......

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने अनूपपुर की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में खाद्य मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने आदिवासी समुदाय को अपमानित करते हुए कहा कि ‘‘तुम शिवराज सिंह का नमक खाते हो भाजपा को ही वोट करना’’ जो नमक का हक नहीं चुकाता है, जानते हो उसे नमक हराम कहते हैं, कहकर उन्होंने अत्यंत शर्मनाक कृत्य एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों की हत्या की है।

सक्सेना ने कहा कि शिवराज सरकार के मंत्री शहडोल लोकसभा में सन्नीकट हार से घबराकर इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर शहडोल लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं एवं आदिवासियों का घोर अपमान करने पर उतारू हैं, जिसका बदला शहडोल लोकसभा क्षेत्र की जनता भाजपा को हराकर चुकायेगी। सक्सेना ने कहा यदि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान में शहडोल क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति किंचित मात्र भी सम्मान है तो ऐसे अभिमानी मंत्री को तत्काल मंत्रीमण्डल से बर्खास्त करें, अन्यथा यह संदेश जायेगा कि मुख्यमंत्री की भी इस अपमानजनक बयान में सहमति है।

राहुल गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे प्रदेश में हुआ प्रदर्शन

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की दिल्ली में पूर्व सैनिक की आत्महत्या के घटनाक्रम में हुई गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में कांग्रेसजनों द्वारा जिला एवं ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन किये गये एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका गया एवं दिवंगत पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26603497

Todays Visiter:5179